Ajay Devgn की वो फिल्म, जिससे निकाले गए थे आमिर खान, IMDB पर मिली जबरदस्त रेटिंग

Published : Jul 28, 2025, 03:50 PM ISTUpdated : Jul 28, 2025, 05:19 PM IST

अजय देवगन की उस फिल्म की रिलीज को 19 साल हो गए हैं, जिसमें पहले आमिर खान काम करने वाले थे। लेकिन बाद में डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया और उनकी जगह एक अन्य खान को कास्ट कर लिया। जानिए कौन-सी है वो फिल्म और क्या है आमिर से जुड़ा किस्सा...

PREV
15
अजय देवगन की वो फिल्म, जिसमें आमिर खान करना चाहते थे काम

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'ओमकारा'। यह फिल्म 28 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ आमिर खान स्क्रीन शेयर करने वाले थे। खुद डायरेक्टर ने एक बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया था। साथ ही उन्हें रिप्लेस करने की वजह भी बताई थी।

25
आमिर खान ने जताई थी लंगड़ा त्यागी का रोल करने की ख्वाहिश

2012 में विशाल भारद्वाज ने गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) के सालाना इवेंट NFDC (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन) फिल्म बाज़ार के साइडलाइन्स में बताया था कि आमिर खान ने उन्हें 'ओमकारा' फिल्म बनाने को प्रेरित किया था और खुद लंगड़ा त्यागी की भूमिका करने की इच्छा जताई थी। बकौल विशाल, "हम एक फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे। लेकिन यह सालभर के बाद कुछ मतभेदों के चलते ठंडे बस्ते में चली गई।"

35
आमिर खान ने स्क्रिप्ट के साथ मिलने को कहा था

विशाल भारद्वाज ने आगे कहा था, "उस वक्त मैं आमिर से लंगड़ा त्यागी के किरदार और Othello (शेक्सपियर का उपन्यास, जिस पर ओमकारा बनी) के बारे में बात करता था। इसलिए उन्होंने मुझे इस पर कुछ करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि वे वह रोल निभाएंगे। उन्होंने मुझे सालभर बाद स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद आने को कहा। लेकिन इस बार मैं उनके जाल में नहीं फंसने वाला था। इसलिए मैं सैफ अली खान के पास गया।"

45
विशाल भारद्वाज ने आमिर को छोड़ सैफ को क्यों चुना?

विशाल भारद्वाज ने आगे बताया था, "मुझे लगा कि अगर आमिर को किसी किरदार में दिलचस्पी है तो जरूर उसमें कोई बात होगी। और मैंने सैफ की आंखों में भूख देखी। वे अपनी लवर बॉय वाली इमेज से बाहर निकलने के लिए बेताब थे।" फाइनली सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का रोल किया और इतनी शिद्दत से निभाया कि इसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। उन्हें IIFA, जी सिने अवॉर्ड्स, स्टारडस्ट आदि जैसे कई अन्य अवॉर्ड्स सेरेमनी में भी बेस्ट विलेन चुना गया था।

55
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'ओमकारा' का हाल

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो 'ओमकारा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म का बजट लगभग 26 करोड़ रुपए था और इसने भारत में सिर्फ 23.22 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 8 स्टार मिले हैं। फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान के अलावा करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह और बिपाशा बसु जैसे कलाकार भी नज़र आए थे। 

Read more Photos on

Recommended Stories