एंटरटेनमेंट डेस्क. IMDb ने टॉप 10 पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें 'सैयारा' की स्टारकास्ट ने टॉप पर जगह ले ली है। वहीं इस लिस्ट में 'पंचायत 4' की एक्ट्रेस ने भी बाजी मार ली है। ऐसे में आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।
आर माधवन की फिल्म आप जैसा कोई 11 जुलाई 2025 पर रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। ऐसे में आईएमबीडी की टॉप 10 लिस्ट में माधवन को 10वां स्थान मिला है।
210
सानविका
'पंचायत 4' में प्रधान जी की बेटी रिंकी के रोल में नजर आईं सानविका का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सानिविका को इस सीरीज से असली पहचान मिली। उन्हें आईएमडीबी की लिस्ट 9वां नंबर मिला है।
310
आमिर खान
आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'सितारे जमीन पर' में दिखाई दिए थे। ऐसे में इस लिस्ट में उन्हें 8वीं पोजीशन मिली है।
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इस लिस्ट में काफी पीछे हो गए हैं। उन्हें इस लिस्ट में सातवां नंबर मिला है।
510
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ का नाम भी इस लिस्ट में है। उन्हें आईएमडीबी टॉप एक्टर्स की लिस्ट में छठा नंबर मिला है।
610
फातिमा सना शेख
फिल्म 'आप जैसा कोई' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को इसमें पांचवा नंबर मिला है।
710
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती थीं। इस लिस्ट में उन्हें चौथा स्थान मिला है।
810
अनीत पड्डा
'सैयारा' की एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने फिल्म में वाणी का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया है। अनीत की फिल्म 'सैयारा' ने तगड़ी कमाई की है। ऐसे में उन्हें आईएमडीबी की टॉप एक्टर्स की लिस्ट में तीसरा पोजीशन मिला है।
910
मोहित सूरी
फिल्म 'सैयारा' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने 'सैयारा' को 55 करोड़ के बजट में बनाया है। मोहित सूरी को इस लिस्ट में दूसरा नंबर मिला है।
1010
अहान पांडे
अनन्या पांडे के कजिन और फिल्म 'सैयारा' के लीड एक्टर अहान पांडे का नाम पहले नंबर पर है। आपको बता दें 'सैयारा' ने 9 दिनों में 327 करोड़ रुपए की कमाई की है।