- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan 3 साल तक बैठे खाली, लेकिन 'सितारे ज़मीन पर' के बाद आ रहीं उनकी ये 8 फ़िल्में
Aamir Khan 3 साल तक बैठे खाली, लेकिन 'सितारे ज़मीन पर' के बाद आ रहीं उनकी ये 8 फ़िल्में
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही है। वैसे इसके पहले तीन साल तक आमिर लगभग खाली बैठे। लेकिन 'सितारे ज़मीन पर' के बाद उनकी 8 फ़िल्में आने वाली हैं। देखें लिस्ट…

1. कुली
यह तमिल फिल्म है, जिसमें रजनीकांत का लीड रोल है। आमिर खान इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। उनके किरदार का नाम दहा होगा।लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है।
2.लाहौर 1947
इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। सनी देओल का इसमें लीड रोल है और आमिर खान भी अहम् किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी आमिर खान ही हैं। फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
3.एक दिन
यह आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी स्टारर अपकमिंग फिल्म है। सुनील पांडे ने इसका निर्देशन किया है और आमिर खान इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 7 नवम्बर 2025 को रिलीज होगी।
4.दादा साहब फालके बायोपिक
'3 इडियट्स' और 'पीके' के बाद आमिर खान एक बार फिर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। वे दादा साहब फाल्के की बायोपिक में लीड रोल निभाते नज़र आएंगे। फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
5.प्रीतम प्यारे
रिपोर्ट्स की मानें तो यह आमिर खान के बेटे जुनैद की बतौर निर्माता पहली वेब सीरीज है। जुनैद का इसमें लीड रोल भी होगा और आमिर खान इसमें कैमियो रोल में होंगे। आमिर इसमें बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हैं। यह सीरीज 2026 में रिलीज होगी।
6.हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस
IMDB की रिपोर्ट की मानें तो वीर दास इस फिल्म को कवि शास्त्री डायरेक्ट कर रहे हैं। वीर दास के साथ इस फिल्म में आमिर खान, संजय दत्त और प्रिटी जिंटा जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। आमिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
7.डायरेक्टर लोकेश कनगराज की सुपरहीरो फिल्म
आमिर खान साउथ के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज की अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नज़र आएंगे। आमिर ने हाल ही में एक बातचीत में कहा था कि 'कैथी 2' की शूटिंग पूरी होने के बाद उनकी सुपरहीरो फिल्म का शूट शुरू होगा। उन्होंने कहा था, "यह फिल्म अगले साल बनेगी।" उनके मुताबिक़, अगले साल अगस्त या सितम्बर में यह फिल्म रिलीज होगी।
8.महाभारत
आमिर खान ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' की पुष्टि की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे 'सितारे ज़मीन पर' के बाद अपनी फिल्म 'महाभारत' पर काम करेंगे। इतना ही नहीं, एक बातचीत में उन्होंने यह भी कहा था कि यह उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है।