आमिर खान ने बेटे संग रीक्रिएट किया 'अंदाज अपना अपना' का सीन, Video देख लोग ले रहे मजा

Published : Jul 31, 2025, 05:19 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 05:27 PM IST
aamir khan with son junaid recreate film andaz apna apna scene

सार

Aamir Khan Junaid Recreate Andaz Apna Apna Scene: आमिर खान और उनके बेटे जुनैद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। इस पर फैन्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर लाइमलाइट में हैं। उनकी ये फिल्म एक अगस्त से यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रही है। आमिर ने अपनी फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो बनाया है, जो काफी मजेदार है। इसमें वे बेटे जुनैद के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वे अपनी 31 साल पुरानी फिल्म अंदाज अपना अपना का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट करते दिख रहे हैं। फैन्स इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

आमिर खान-जुनैद का सितारे जमीन पर प्रमोशनल वीडियो

आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की यूट्यूब रिलीज से पहले एक मजेदार प्रमोशनल प्रोमो शेयर किया है। इसमें प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में पहली बार आमिर और उनके बेटे जुनैद खान को साथ में स्क्रीन शेयर करते देखा जा सकता है। बाप-बेटे की ये जोड़ी फिल्म अंदाज अपना अपना का एक सीन रीक्रिएट करते दिख रही है। इसमें दोनों ने फिल्म को वो सीन रीक्रिएट किया है, जिसमें आमिर अपने पिता से कहते हैं कि उन्हें नाई की दुकान बंद करके चूड़ियों की दुकान खोल लेनी चाहिए। इस सीन को सितारे जमीन पर की यूट्यूब रिलीज से जोड़ा गया है। वीडियो में आमिर ने बेटे को नेपो किड कहकर चुटकी ली। वहीं, उन्होंने अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा का मजाक भी उड़ाया। वीडियो के अंत में आमिर का छोटा बेटा आजाद भी नजर आ रहा है। इसको देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

आमिर खान-जुनैद के वीडियो पर कमेंट्स

आमिर खान-जुनैद के वीडियो पर टाइगर रोरिंग नाम के यूजर ने लिखा- निक्कमे, नामाकूल, नेपोकिड, लोग मर गए सर। जे अक्लेम नाम के यूजर ने लिखा- अंदाज अपना अपना की यादें ताजा हो गईं। आजाद का कैमियो बहुत अच्छा है। बहुत पसंद आया। कशिश पुनिया नाम की यूजर ने लिखा- नेपो किड.. आमिर सर आप बहुत फनी है। श्रेयश थापर नाम के यूजर ने लिखा- पिता और पुत्र का बेहतरीन कोम्बो, बहुत पसंद आया। गुफरान नाम के यूजर ने लिखा- आमिर खान शायद इकलौते सुपरस्टार हैं, जो अपनी फ्लॉप फिल्मों का खुलकर मजाक उड़ाते हैं। यही वजह है कि उनके फैन्स सोशल मीडिया पर लड़ते नहीं बल्कि जब कोई फिल्म नहीं चलती तो सबसे पहले मान लेते हैं। कभी मत बदलना आमिर खान सर। हम आपसे प्यार करते हैं। अर्पित गंगवाल नाम के यूज ने लिखा- वाह! आमिर ने कॉमेडी में अपनी धार कभी नहीं खोई। और हां, फिल्म को सीधे यूट्यूब पर डालना वाकई काबिले तारीफ है ताकि लोग इसे खरीद सकें और इसे अपना बना सकें। कमाल की चीज है। अपुर बोकारोकर नाम के यूजर ने लिखा- एक सुपरस्टार होने के नाते इस तरह का मजाक खुद पर हावी होना, आमिर सर के लिए बहुत सम्मान की बात है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा
IndiGo की कैंसल होती फ्लाइट्स और पैसेंजर्स के गुस्से के बीच सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो