
Aamir Shahrukh Khan Rivalry Friendship: आमिर खान और शाहरुख खान दोनों ही सुपरस्टार हैं। दोनों ही 90 के दशक में आए फिर खूब कॉम्पीटिशन भी हुआ। इस बीच सलमान खान की फिल्में भी धूम मचा रही थीं। कुल मिलाकर तीनों खान ने बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की। इसमें शाहरुख की कुछ फिल्में आइकॉनिक बन गईं, वे इन दोनों से आगे निकल गए। इन तानों रिश्तों की कहानी शुरुआत में थोड़ी से तनाव में रही। सलमान और शाहरुख का तो पंगा भी हो गया था। वहीं आमिर और किंग खान की भी पटरी नहीं बैठ रही थी।
आमिर ने लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे 90 के दौर में कभी शाहरुख की तारीफ नहीं करते थे और दोनों के बीच बातचीत भी कम ही हुआ करती थी। इस बातचीत में आमिर ने बताया कि शाहरुख कभी-कभी इस बात से नाराज रहते थे कि मैं कभी उनके फिल्मों या स्टारडम का जिक्र नहीं करता हूं। आमिर ने माना कि वे हर बार अपनी औऱ फिल्मों पर फोकस करते थे, वे किसी की बिना वजह तारीफ नहीं करते थे, ये बात शाहरुख को पसंद नहीं आती थी।
तीनों खान के बीच ये सब बचकाना हरकतें उनके प्रोफेशनल कंपटीशन की वजह से हुईं। आमिर वैसे तो इस मुद्दे को टालते रहे, लेकिन उन्होंने इतना जरुर बोला की "शायद वो मुझसे खुश नहीं थे, क्योंकि मैं दूसरों के बारे में अपने इंटरव्यू में बात नहीं करता था।" वहीं मीडिया में ये भी चर्चाएं थी कि आमिर के डॉग का नाम शाहरुख रखा गया है। हालांकि बाद में आमिर और शाहरुख ने मिलकर इस विवाद को शॉटआउट कर लिया था,कथित तौर पर आमिर उनके परिवार से माफी भी मांगी। जब तीनों खान मैच्योर हो गए तो ये गलतफहमियांभी दूर हो गईं।
सलमान खान के साथ भी आमिर का रिश्ता तटस्थ था। "अंदाज़ अपना अपना" की शूटिंग में सलमान के अक्सर लेट पहुंचने पर आमिर नाराज हो जाते थे, लेकिन जब साल 2002 में आमिर अपनी पहली पत्नी से अलग हुए, वेर डिप्रेशन में थे, इस दौरान सलमान उनसे मिलने पहुंचे और दोनों ने घंटों बातें कीं। इसी दौर में उनके बीच फ्रेंडशिप हुई। इसके बाद दोनों के बीच कभी कोई कड़वाहट नहीं रही। अब तीनों खान एक-दूसरे की फिल्में, सक्सेस और पर्सनल लाइफ का खुले दिल से सपोर्ट करते हैं।