The Bengal Files Day 1 Collection: विवेक अग्निहोत्री की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हुई 'द बंगाल फाइल्स'

Published : Sep 06, 2025, 08:29 AM IST
द बंगाल फाइल्स का पोस्टर।

सार

Bengal Files Opening Collection: विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' ने पहले दिन भारत में 1.75 करोड़ रुपये कमाए। यह उनकी 5वीं सबसे बड़ी ओपनर बनी, 'द वैक्सीन वॉर' से दोगुना कलेक्शन किया और 'द कश्मीर फाइल्स' से कम कमाई रही।

The Bengal Files Opening Collection: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द बंगाल फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। बावजूद इसके यह बीते 9 साल में उनकी दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। इसने उनकी पिछली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' के मुकाबले इसकी ओपनिंग लगभग आधी से भी कम रही है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 5 सितम्बर को पश्चिम बंगाल को छोड़ पूरे देश में रिलीज की गई है और इसका क्लैश टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर 'बागी 4' से हुआ है, जो मॉस एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

इसे भी पढ़ें : ‘बागी 4’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?

'द बंगाल फाइल्स' की पहले दिन की कमाई

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो विवादों के बीच रिलीज हुई 'द बंगाल फाइल्स' ने पहले दिन लगभग 1.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन भारत में किया है। विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' से तुलना करें तो 'द बंगाल फाइल्स' ने लगभग दोगुनी से बड़ी रकम के साथ ओपनिंग की है। नाना पाटेकर स्टारर 'द वैक्सीन वॉर' की पहले दिन की कमाई लगभग 70 लाख रुपए रही थी।

फाइल्स ट्रायोलॉजी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर

अगर विवेक अग्निहोत्री की सिर्फ फाइल्स ट्रायोलॉजी की फिल्मों की बात करें 'द बंगाल फाइल्स' ने 'द कश्मीर फाइल्स' से लगभग आधी और 'द ताशकंद फाइल्स' से करीब चार गुना रकम से ओपनिंग की है। 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन लगभग 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी और 'द ताशकंद फाइल्स' का ओपनिंग कलेक्शन करीब 40 लाख रुपए रहा था।

विवेक अग्निहोत्री की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर बनी 'द बंगाल फाइल्स'

'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री के करियर की पांचवी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। इसने 2005 में रिलीज हुई अनिल कपूर, इरफ़ान खान, इमरान हाशमी, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी और तनुश्री दत्ता जैसे कलाकारों से सजी 'चॉकलेट' को लिस्ट से बाहर कर दिया है। 2005 में आई 'चॉकलेट' ने पहले दिन लगभग 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

विवेक अग्निहोत्री की टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनर फ़िल्में

नं. फिल्मरिलीज डेटपहले दिन की कमाईलाइफटाइम कमाईबॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट
1द कश्मीर फाइल्स11 मार्च 20223.55 करोड़ रुपए252.90 करोड़ रुपएऑलटाइम ब्लॉकबस्टर
2जिद28 नवम्बर 20142.82 करोड़ रुपए14.08 करोड़ रुपएफ्लॉप
3हेट स्टोरी20 अप्रैल 20122.10 करोड़ रुपए13.55 करोड़ रुपएएवरेज
4धन धना धन गोल23 नवम्बर 20072.05 करोड़ रुपए13.87 करोड़ रुपएफ्लॉप
5द बंगाल फाइल्स5 सितम्बर 20251.75 करोड़ रुपए--

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ramayana के बारे में क्या सोचते हैं AR Rahman, नितेश तिवारी की मूवी में क्यों दिया म्यूजिक
Border 2 का बजट कितना? कितनी लंबी है सनी देओल की यह फिल्म, पहले दिन कितनी करेगी कमाई