
एक्टर सनी देओल ने फिल्म 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग हाल ही में पूरी कर ली है। इसमें उन्होंने हनुमान का किरदार निभाया है। यह फिल्म साल 2026 की दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा सनी देओल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ऐसे में आइए देखते हैं सनी की अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट..
बॉर्डर 2
फिल्म 'बॉर्डर 2' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे।
जाट 2
साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' का सीक्वल जल्द बनने वाला है। इस फिल्म के हिट होने के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह फिल्म कब रिलीज होगी और इसकी स्टारकास्ट क्या होगी।
ये भी पढ़ें..
अमिताभ बच्चन ने लालबागचा राजा में किया इतने लाख का दान कि आ जाए एक नई कार, फिर भी हुए ट्रोल!
लाहौर 1947
फिल्म 'लाहौर 1947' को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म साल 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और शबाना आजमी लीड रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का काम पूरा हो चुका है। मेकर्स इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं।
बाप
इस लिस्ट में 'बाप' का नाम भी शामिल है। इसमें सनी देओल, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शूटिंग पूरी हो गई है। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।
गदर 3
फिल्म 'गदर' के निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो 'गदर' का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ अमीषा पटेल भी अहम रोल में नजर आएंगी।
रामायण पार्ट 1
सनी देओल ने फिल्म 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग हाल ही में पूरी कर ली है। इसमें उन्होंने हनुमान का किरदार निभाया है। यह फिल्म साल 2026 की दिवाली पर रिलज होगी।
सफर
सनी देओल जल्द ही फिल्म 'सफर' में नजर आने वाले हैं। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी या नहीं।
ये भी पढ़ें..
रवि किशन ने हर रात के लिए बनाया 1 नियम, 32 साल से इसके बिना नहीं सोते
सूर्या
सनी देओल जल्द ही फिल्म 'सूर्या' में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर दीपक मुकुट ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग चल रही है। आपको बता दें सनी देओल ने 3 साल बाद इसके क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी की है।