अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के को- एक्टर आशीष वारंग का निधन, 55 की उम्र अंतिम सांस

Published : Sep 05, 2025, 08:39 PM ISTUpdated : Sep 05, 2025, 08:46 PM IST
Ashish Warang

सार

बॉलीवुड के प्रमुख सपोर्टिंग एक्टर आशीष वारंग की 55 की उम्र में असामयिक निधन हो गया है। 'सूर्यवंशी', 'मर्दानी' जैसी फिल्मों में उनकी अहम भूमिका यादगार रही।

Bollywood Actor Ashish Warang death: आशीष वारंग ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अहम भूमिका निभाई, उनका शुक्रवार (5 सितंबर) को निधन हो गया। वे महज 55 वर्ष के थे, उनके असामयिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल उनकी मौत की सही वजह का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके देहांत से फिल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसे टेलेंटेड एक्टर को खो दिया है, जिसने अपनी काबिलियत और डेडीकेशन से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। आशीष ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी टीवी, सिनेमा, और विज्ञापनों में भी काम किया है।

आशीष वारंग ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रानी मुखर्जी, अजय देवगन, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, और जॉन अब्राहम के साथ भी काम किया। वे रोहित शेट्टी की फिल्मों के लिए रेगुलर कलाकार थे। उनकी काबिलियत और डेडीकेशन ने उन्हें हिंदी सिनेमा में भरोसेमंद सपोर्टिंग एक्टर बना दिया था। फिल्मों के अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने को-एक्टर के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, वे फिल्म इंडस्ट्री और मेकर के फेवरेट एक्टर में शामिल किए जाते थे।

ये भी पढ़ें-

गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम मेरे गुरु? Teachers day पर फिल्म मेकर की पोस्ट ने मचाया कोहराम

फिल्मी सफर की बात करें तो आशीष वारंग ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। इनमें 'सूर्यवंशी', 'मर्दानी', 'सिम्बा', 'सर्कस', और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी मूवी शामिल है। इन फिल्मों में वे पुलिस अधिकारी या फिर अहम सपोर्टिंग किरदार में नजर आए, जो दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की नजरों में आए। उनकी अदाकारी का अंदाज बेहद इफेक्टिव था, और वे हर किरदार में अपनी रियलस्टिक एक्ट से जान फूंक देते थे। उनके अभिनय को दर्शकों से काफी सराहना मिली। मराठी टीवी और विज्ञापन इंडस्ट्री में भी उनका योगदान अहम था।

 

 

 

आशीष वारंग ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा honesty and dedication से काम किया। वह कड़ी मेहनत करने वाले कलाकारों के लिए इंस्पिरिशन थे। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है, उनके कार्यों की विरासत हमेशा जीवित रहेगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!