शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 CR के फ्रॉड का आरोप, लुकआउट नोटिस जारी

Published : Sep 05, 2025, 06:53 PM IST
shilpa shetty raj kundra

सार

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर 60 करोड़ के फ्रॉड केस में लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। कारोबारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है, वहीं इस कपल ने आरोपों को निराधार बताया है।

Did Shilpa Shetty Raj Kundra commit a fraud of 60 crores: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इस सेलिब्रिटी कपल पर अपनी अब बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के इंवेस्टमेंट सौदे से जुड़े एक मामले में एक कारोबारी से लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस शख्स ने दोनों पति- पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की तमाम यात्राओं की होगी जांच

आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अब शिल्पा शेट्टी और कुंद्रा के यात्रा रिकॉर्ड की जांच कर रही है। फर्म के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। कारोबारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया था कि 2015 से 2023 के बीच, दंपति ने अपने कारोबार के विस्तार के बहाने उनसे 60 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन तय कामों में नहीं लगाया गया। दंपति ने कथित तौर पर यह पैसा लोन के रूप में लिया था, लेकिन बाद में tax saving का हवाला देते हुए इसे इंवेस्टमेंट के रूप में दिखाया।

शिल्पा शेट्टी ने ऑफर की थी ऊंची  ब्याज दर

कोठारी के मुताबिक, उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनकी पूरी रकम तय समय के अंदर 12% सालाना ब्याज के साथ वापस कर दी जाएगी और शिल्पा शेट्टी ने अप्रैल 2016 में उन्हें लिखित में पर्सनल गारंटी दी थी। लेकिन कुछ ही महीनों के भीतर, उन्होंने ने फर्म के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें- 

गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम मेरे गुरु? Teachers day पर फिल्म मेकर की पोस्ट ने मचाया कोहराम

क्या शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने की एक और  धोखाधड़ी

वहीं अब कारोबारी ने दावा किया कि उन्हें बाद में पता चला कि कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये का दिवालिया से संबंधिक एक मामला भी चल रहा है, जिसके बारे में उन्हें पहले जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने तमाम आरोपों से इनकार किया था। इस मामले को बेसलैस तथा दुर्भावनापूर्ण मामला बताया था ।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल
'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड