फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने शिक्षक दिवस पर दाऊद इब्राहिम को अपनी प्रेरणा बताने वाली पोस्ट शेयर की, जिस पर यूजर्स और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।
Ram Gopal Varma Iinspiration Dawood Ibrahim: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने शिक्षक दिवस पर अपने पोस्ट में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम को अपनी प्रेरणा बताया है। उनकी पोस्ट पर अब खूब हंगामा मचा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, "शिक्षक दिवस सच्चे गुरुओं का सम्मान करने के लिए है, किसी आतंकवादी का महिमामंडन करने के लिए नहीं।" एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "ओसामा बिन लादेन को भी जोड़ लो," एक अन्य ने लिखा, "आप दाऊद इब्राहिम से प्रेरणा बताकर मज़ाक कर रहे हैं क्या।"
राम गोपाल वर्मा द्वारा दाऊद इब्राहिम का ज़िक्र करने पर सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है। उनके इस दावे पर कई लोग भड़क गए कि एक आतंकवादी ने उन्हें इंस्पायर किया, खासकर शिक्षक दिवस पर, जो सच्चे गुरुओं को सम्मान करने का दिन है।
- एक यूज़र ने टिप्पणी की, "दाऊद के शिक्षक को भी गर्व होना चाहिए, क्योंकि एक शिक्षक न केवल दुनिया में टॉप पर रहना सिखाता है, बल्कि कभी-कभी अंडरवर्ल्ड जैसा बनना भी सिखाता है।"
- एक यूजर ने कहा, “आपने दाऊद इब्राहिम से क्या सीखा?”
- एक तीसरे यूज़र ने तीखा कमेंट किया, “ओसामा बिन लादेन को भी जोड़ लीजिए।”
- वहीं एक अन्य ने कहा, “आप दाऊद इब्राहिम को अपनी प्रेरणा बताकर मज़ाक कर रहे हैं।”
- एक अन्य यूज़र ने पूछा, "दाऊद इब्राहिम आपके दिमाग में कब आया?"
2021 में, राम गोपाल वर्मा ने फिल्म डी कंपनी का निर्देशन किया था, जो कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड उद्यम, दाऊद इब्राहिम के मुंबई वाले गिरोह की सच्ची कहानी पर बेस्ड थी। इस फिल्म में अजय देवगन, मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय, मनीषा कोइराला, अंतरा माली और सीमा बिस्वास का लीड रोल था।
'मेरी ज़िंदगी दाऊद इब्राहिम की बदौलत: राम गोपाल वर्मा
स्पॉटबॉय को दिए एक पुराने इंटरव्यू में, राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि उनका करियर दाऊद की बदौलत है। उन्होंने बताया कि उन्होंने गैंगस्टर फिल्मों से सफलता हासिल की है। उन्हें हमेशा से ही ग्रे शेड्स वाले लोगों से लगाव रहा है। वर्मा ने आगे कहा, "मेरे डी कंपनी के सूत्र सीधे तौर पर अंदरूनी हैं। मैं कहानी को उसी नज़रिए से पेश कर रहा हूं। मेरी 2002 की फिल्म कंपनी दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के बीच हुए झगड़े पर बेस्ड थी।"
