Baaghi 4 Day 1 Collection: 2025 की 8वीं सबसे बड़ी ओपनर बनी 'बागी 4', 'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ा

Published : Sep 05, 2025, 10:40 PM IST
Baaghi 4

सार

Baaghi 4 Box Office Collection से टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ने दमदार शुरुआत की है। पहले दिन 12 करोड़ रुपए कमाकर यह 2025 की 8वीं बड़ी ओपनर बनी। हालांकि यह बागी 2 और बागी 3 की ओपनिंग से पीछे रह गई है।

Baaghi 4 Day 1 Collection: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन थ्रिलर 'बागी 4' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिली है। ए. हर्षा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में जान्हवी कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'परम सुंदरी', अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ़ सरदार 2', अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2', सनी देओल स्टारर 'जाट' और आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह 2025 की अब तक की 8वीं सबसे बड़ी ओपनर बॉलीवुड फिल्म साबित हुई है।

'बागी 4' ने पहले दिन कितनी कमाई की?

जैसा कि पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था, 'बागी 4' ने पहले दिन डबल डिजिट में कलेक्शन किया। ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.co की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत में 'बागी 4' की पहले दिन की नेट कमाई लगभग 12  करोड़ रुपए रही। सुबह के शोज में फिल्म की थिएटर में ऑक्यूपेंसी लगभग 22.16 फीसदी रही, दोपहर में बढ़कर 26.3 फीसदी और शाम के शोज में बढ़कर 27.51 फीसदी हो गई।

इसे भी पढ़ें : Baaghi 4 बाप लेवल का सिनेमा या एवरेज फिल्म? टाइगर श्रॉफ की मूवी का पहला रिव्यू

2025 की 10 सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फ़िल्में

नं. फिल्मपहले दिन की  कमाई
1छावा33.10 करोड़ रुपए
2वॉर 229 करोड़ रुपए
3सिकंदर27.50 करोड़ रुपए
4हाउसफुल 524.35 करोड़ रुपए
5सैयारा22 करोड़ रुपए
6रेड 219.71 करोड़ रुपए
7स्काई फ़ोर्स15.30 करोड़ रुपए
8बागी 412 करोड़ रुपए
9सितारे ज़मीन पर10.70 करोड़ रुपए
10जाट9.62 करोड़ रुपए

'बागी 3' और 'बागी 2' की बराबरी नहीं कर पाई 'बागी 4'

ओपनिंग के मामले में टाइगर श्रॉफ इसी फिल्म के पिछले दो पार्ट यानी 'बागी 2' और 'बागी 3' से पीछे रही है। इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन क्रमशः 25.10 करोड़ रुपए और 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इससे भी खास बात यह है कि 'बागी 4' का कलेक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'बागी' के ओपनिंग कलेक्शन के लगभग बराबर रहा है। 'बागी' ने पहले दिन लगभग 11.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

‘बागी 4’ का बजट और बाकी स्टार कास्ट

'बागी 4' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिर्फ 12 करोड़ रुपए से ओपनिंग कररने वाली यह फिल्म बजट रिकवर कर पाई है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू की भी अहम् भूमिका है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ramayana के बारे में क्या सोचते हैं AR Rahman, नितेश तिवारी की मूवी में क्यों दिया म्यूजिक
Border 2 का बजट कितना? कितनी लंबी है सनी देओल की यह फिल्म, पहले दिन कितनी करेगी कमाई