Baaghi 4 First Review के अनुसार फिल्म में तगड़ा एक्शन, टाइगर श्रॉफ का दमदार अवतार और संजय दत्त की खलनायकी है। एडवांस बुकिंग रिकॉर्डतोड़ रही, ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की उम्मीद। मिक्स रिव्यूज मिले, एक्शन पसंद करने वालों के लिए खास।
Baaghi 4 Film Review: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'बागी 4' आज (5 सितम्बर) से थिएटर्स में दस्तक दे रही है। ए. हर्षा के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा को लेकर टाइगर और संजय दोनों के फैन्स के बीच उत्सुकता है। ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और एडवांस बुकिंग भी शानदार हुई है। ऐसे में सवाल है कि क्या बागी 4 दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतर पाएगी? क्या टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का टकराव लोगों को सिनेमाघरों में खींचकर लाने में सफल हो पाएगा? और क्या 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'गणपत' जैसी डिजास्टर फ़िल्में देने के बाद टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर पाएंगे? इन सवालों के जवाब तो पहले वीकेंड में ही मिल जाएंगे। लेकिन हम आपके लिए लाए हैं फिल्म का पहला रिव्यू, जो फिल्म क्रिटिक्स ने खुद किया है।
'बागी 4' में हर सीन ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देने वाला!
एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने कुलदीप गढ़वी की मानें तो टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म तकरीबन ढाई घंटे की है और शुरुआत से अंत तक दर्शकों को कुर्सी से चिपकाकर रखने में सफल होती है। उन्होंने X पर लिखा है, "शुरू से अंत तक हर सीन ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देता है। टाइगर श्रॉफ ने रॉनी के रोल में कमाल कर दिया है। वे ना सिर्फ उग्र अवतार में दिखे हैं, बल्कि स्ट्रॉन्ग इमोशंस भी पैदा करते हैं। एक्शन, थ्रिल और ड्रामा अलग ही लेवल का है।" उन्होंने टाइगर श्रॉफ के ट्रांसफॉर्मेशन और भयानक और बीस्ट मोड की तारीफ़ की है।

गढ़वी ने अपने रिव्यू में अंत में लिखा है, "बागी 4 सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह ट्रेंडसेटर एक्शन इवेंट है। टाइगर श्रॉफ अपने अब तक के सबसे ताकतवर और खतरनाक रॉनी अवतार में लौटे हैं। स्ट्रॉन्ग डायरेक्शन, एक्सप्लोसिव एक्शन और स्ट्रॉन्ग प्रोडक्शन की बदौलत यह फिल्म भारत में एक्शन थ्रिलर्स के ऊंचे लेवल पर ले जाती है। रेटिंग 4/5। बाप लेवल का सिनेमा। देखना ना भूलें।"
एक अन्य क्रिटिक ने फिल्म को सिर्फ 2 स्टार दिए
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य और फिल्म क्रिटिक उमेर संधू ने फिल्म को सिर्फ 2 स्टार दिए हैं और इसे सिर्फ सिंगल स्क्रीन की एवरेज फिल्म बताया है। उन्होंने अपने रिव्यू में लिखा है, "फर्स्ट रिव्यू। बागी 4 सिंगल स्क्रीन के दर्शकों के लिए पूरी तरह एवरेज फिल्म है। नॉन स्टॉप वॉयलेंट एक्शन स्टंट्स से भरी हुई। कहानी और स्क्रीनप्ले भी एवरेज से नीचे है। ‘ये मेरा हुस्न’ गाना कमाल का है। कुल मिलाकर यह एक बी ग्रेड मसाला मूवी है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त ने कमज़ोर एक्टिंग की। दो स्टार।"
'बागी 4' की स्टार कास्ट
'बागी 4' साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की पॉपुलर 'बागी' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा हरनाज़ संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, उपेन्द्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप सबीर और महेश ठाकुर की भी अहम् भूमिका है।
