परिणीति चोपड़ा जल्दी ही करेंगी आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से सगाई, परिवार ने की पूरी तैयारी

Published : Mar 26, 2023, 12:38 PM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 03:39 PM IST
AAP MP Raghav Chadha And Actress Parineeti Chopra To Engage

सार

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए थे, जिसके बाद से उनके अफेयर की चर्चा तेजी से फ़ैल रही है। हालांकि, उनकी जान-पहचान काफी पुरानी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई जल्दी ही हो सकती है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। एक रिपोर्ट में कपल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हाल में उनके फैमिली मेंबर्स के बीच उनकी शादी को लेकर डिस्कशन शुरू हुआ है। इसके बाद ही वे डिनर पर गए थे।

जल्दी ही हो सकती है औपचारिक घोषणा

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि जल्दी ही उनकी रोका सेरेमनी को लेकर औपचारिक घोषणा हो सकती है। TOI की खबर के मुताबिक़, सूत्र कहते हैं, "अभी तक कोई फॉर्मल सेरेमनी नहीं हुई है। लेकिन परिवारों के बीच इसे लेकर डिस्कशन चल रहा है। जल्दी ही कोई सेरेमनी होगी। दोनों परिवार उन्हें साथ देखकर खुश हैं। लेकिन दोनों ही अपने-अपने शेड्यूल्स में व्यस्त हैं, जिसके चलते किसी भी सेरेमनी के लिए डेट निकाल पाना मुश्किल हो रहा है। सेरेमनी काफी छोटे स्तर पर होगी, जिसमें करीबी फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।"

ऐसे मीडिया में आई अफेयर की खबर

हाल ही में परिणीति चोपड़ा को राघव चड्ढा के साथ दो दिन लगातार मुंबई के रेस्टोरेंट्स के बाहर देखा गया था। उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद ही उनके अफेयर के कयास लगने शुरू हुए। बाद में जब एक न्यूज चैनल ने राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा था, "आप मुझसे राजनीति के बारे में सवाल कीजिए, परिणीति के बारे में सवाल मत पूछिए।" इतना ही नहीं, जब राघव से पूछा गया कि क्या वे शादी करने जा रहे हैं तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा था, "जब करेंगे, तब आपको बता देंगे।" इसके बाद से उनके अफेयर की ख़बरों को और बल मिला था।

लंदन से हैं दोनों का गहरा कनेक्शन

रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब वे यूके में पढ़ाई कर रहे थे। ख़बरों के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ रही थीं तो वहीं राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के स्टूडेंट रहे हैं। इसी साल जनवरी में लंदन में हुए यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड्स में दोनों शामिल हुए थे। वे इस इवेंट में उन 75 लोगों में शामिल थे, जिन्हें सम्मानित किया गया। सेरेमनी में उन इंडियन स्टूडेंट्स के अचीवमेंट्स को सेलिब्रेट किया गया था, जिन्होंने ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर कुछ हासिल किया है।

और पढ़ें…

कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे, 25 साल की उम्र में होटल के कमरे में मिली जिनकी लाश?

एकता कपूर के शो में मिसकैरेज के बावजूद करना पड़ा था काम, स्मृति ईरानी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

राखी सावंत ने मीडिया को दिखाए थे शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक वीडियो, अब कोर्ट ने पुलिस को दिए ये निर्देश

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी