करीना कपूर पर भारी पड़ी अल्लू अर्जुन की हीरोइन, बेबो से हथियाई सलमान खान की Bajrangi Bhaijaan 2

काफी समय से यह खबर चल रही है कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल बनने वाला है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में करीना कपूर लीड रोल प्ले नहीं करेंगी, उनकी जगह दूसरी हीरोइन को कास्ट किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) के सीक्वल को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। उनकी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के दूसरे पार्ट यानी बजरंगी भाईजान 2(Bajrangi Bhaijaan 2) को लेक एक धमाकेदार खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि सीक्वल में करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड एक्ट्रेस नहीं होगी। उनकी जगह नई हीरोइन को कास्ट किया जा रहा है और यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा को सलमान की फिल्म में लीड रोल प्ले करने के लिए अनुबंधित किया गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने बजरंगी भाईजान 2 में करीना की जगह पूजा को लिया है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि पूजा एक नया किरदार निभाएंगी या बेबो की जगह लेंगी।

Latest Videos

RRR के राइटर लिख रहे बजरंगी भाईजान 2 की कहानी

RRR फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने भी पुष्टि की है कि वह सलमान खान को कहानी सुनाएंगे और फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने बताया- मैंने भाई (सलमान खान) को कहानी की रूपरेखा सुनाई है और उन्हें यह पसंद आई है। अब आगे क्या होना है, इसे सलमान की तय करेंगे। कहा जा रहा है कि करीना कपूर फिल्म की स्टार थीं, लेकिन ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने उन्हें पूजा हेगड़े के साथ जोड़ी बनाने का फैसला किया है, जो सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आएंगी। इस फिल्म के गाने और ट्रेलर में दोनों की कैमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया है।

इतने करोड़ कमाए थे बजरंगी भाईजान ने

आपको बता दें कि करीब 90 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर 969 करोड़ रुपए का कारोबार किया थाा। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा ने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था, जिस बहुत पसंद किया गया था। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म को राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखा था। 2015 में आई इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही गदर मचाया था। इसे सलमान खान, रॉकलाइन वेंकटेश और कबीर खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।

पूजा हेगड़े का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि पूजा हेगड़े धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती टॉप की एक्ट्रेसेस में की जाती है। उन्होंने अल्लू अर्जुन, राम चरण, थलापति विजय, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू, प्रभास जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। हालांकि, बॉलीवुड में अभी तक उनकी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। उनकी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान है, जो अप्रैल में रिलीज हो रही है।

 

ये भी पढ़ें...

सीक्रेट मैरिज के बाद खुला TV की किन्नर बहू के 'पति' की बेटी का राज भी, 2 महीने की है लाडली

एकता कपूर के शो में काम करने वाले खाते थे कॉकरोच वाला खाना, स्मृति ईरानी ने ऐसे फोड़ा था भांडा

अपनी नाजायज औलाद से थी इस एक्टर को नफरत, कभी नहीं दिया प्यार फिर सुपरस्टार बेटी ने इस तरह लिया बदला

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts