धर्मेंद्र के इस बेटे ने खोला बचपन का चौंकाने वाला राज, बताया क्यों दूर रहते थे सनी-बॉबी

Abhay Deol ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बचपन की यादें शेयर कीं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों सनी और बॉबी उनसे दूरी बनाकर रखते थे।

Abhay Deol Childhood Memories. सनी और बॉबी देओल के साथ धर्मेंद्र का एक और बेटा है, जिसके बारे में अक्सर चर्चा होती रहती है। ये है धर्मेंद्र के भाई का बेटा अभय देओल (Abhay Deol)। यूं तो अभय एक बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन इंडस्ट्री में वे अपना मुकाम हासिल करने में सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, हालांकि, इनमें से ऐसी कोई नहीं है,जिसे याद किया जा सके। अभय ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाकर रखी है। वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बचपन की यादों को ताजा किया, साथ ही कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए। उन्होंने बताया कि बचपन में सनी-बॉबी उनसे दूरी बनाकर रखते थे।

अभय देओल ने बताया क्या-क्या हुआ बचपन में

फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रहे अभय देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बचपन की यादों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि वे सनी और बॉबी देओल के साथ फैमिली में पले-बढ़े हैं। उनकी परवरिश सामान्य बच्चों की तरह ही हुई। परिवारवाले उन्हें ग्लैमर की दुनिया से दूर रखते थे, क्योंकि वे चाहते थे कि उनका बचपन सामान्य तरीके से बीते। उन्होंने बताया- "मैं घर में सबसे छोटा था तो मुझे ज्यादा लाड-प्यार मिलता था। सनी-बॉबी भी मुझसे प्यार करते थे, लेकिन वो मुझसे दूर ही रहते थे। मुझे अपने आसपास नहीं आने देते थे, क्योंकि मैं एक शरारती और दूसरों को परेशान करने वाला बच्चा था। सनी-बॉबी एक-दूसरे के बहुत करीब थे। मेरी बहनें आज भी इन दोनों के ज्यादा करीब हैं।"

Latest Videos

स्कूल की यादों को भी किया अभय देओल ने शेयर

अभय देओल ने इंटरव्यू के दौरान स्कूल की यादों को भी ताजा किया। उन्होंने बताया-मैं एक ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी फैमिली से ताल्लुक रखता था, ऐसे में कुछ बच्चे मुझसे काफी आकर्षित होते थे। कुछ मुझे अलग नजरिए से देखते थे और मुझसे नाराज भी रहते थे। कुछ ऐसे भी थे जो मुझे ज्यादा तवज्जों देते थे। स्कूल में भी मैं शरारत किया करता था। वो दिन काफी शानदार थे।"

अभय देओल का करियर

अभय देओल भी अपने घर की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फिल्मों में आए। उन्होंने 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म सोचा ना था से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने मनोरमा सिक्स फीट अंडर, ओए लकी लकी ओए में काम किया। उन्होंने 2009 में अनुराग कश्यप की ब्लैक कॉमेडी फिल्म देव डी में काम किया। 2011 में वे जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी ना मिलेंगी दोबारा में नजर आए। उन्होंने चक्रव्यूह, रांझणा, हैप्पी भाग जाएगी, जीरो, नानू की जानू जैसी फिल्मों में काम किया। 2022 में वे आखिरी बार फिल्म जंगल क्राय में नजर आए थे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'