Salman Khan के पास शानदार कारों का कलेक्शन है, जिसमें बुलेटप्रूफ गाड़ियां और एक लग्जरी वैनिटी वैन शामिल है। बता दें कि वे इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं।
Salman Khan Car Collection. फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा हो रही है और वो है सलमान खान (Salman Khan) की मूवी सिकंदर (Sikandar)। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। फैन्स सिकंदर का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि सलमान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादास है। इसी बीच आपको सलमान के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, जानते हैं कितनी गाड़ियों के मालिक हैं सलमान...
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के पास करीब 10 गाड़ियां हैं। इनमें एक कार बुलेटप्रूफ भी है। वहीं, उनके पास एक वानिटी वैन भी जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए हैं। सलमान बाइक्स के भी शौकिन हैं। सलमान के पास ऑडी आर8 है, जिसकी कीमत लगभग 2.72 करोड़ है। उनके पास ऑडी RS7 भी है, जिसकी कीमत लगभग 1.52 करोड़ है। मर्सिडीज-बेंज जीएलई 43 एएमजी भी सलमान के कार कलेक्शन का हिस्सा है। इसकी कीमत लगभग 86.18 लाख है। उनकी लग्जरी SUV रेंज रोवर वोग की कीमत लगभग 2.11 करोड़ है। वहीं, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की कीमत लगभग 1 करोड़ और मर्सिडीज-बेंज जीएल-क्लास की कीमत लगभग 1.76 करोड़ है।
सलमान खान के पास टोयोटा लैंड क्रूजर है, ये एक लग्जरी SUV है, हालांकि, इसकी कीमत की जानकारी नहीं है। उनके पास ऑडी ए8 एल है, जिसकी कीमत 1.58 करोड़ है। सलमान के पास Nissan कंपनी की बुलेटप्रूफ कार भी, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। सलमान की वैनिटी वैन भी काफी लग्जीरियस है। उनकी इस लग्जरी वैन की कीमत 4 करोड़ हैं। इनके अलावा सलमान के पास कई शानदार बाइक्स भी हैं, जिनमें Limited Edition Suzuki Intruder M1800 RZ, सुजुकी GSX-R 1000Z, सुजुकी हायाबुसा और Yamaha R1 शामिल हैं। उनकी स्पोर्ट्स बाइक सुजुकी हायाबुसा की कीमत लगभग 13.25 लाख है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रही है। डायरेक्टर एआर मुरुगादास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का इंतजार फैन्स बेताबी से कर रहे हैं। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का टीजर, ट्रेलर और 3 गाने रिलीज हो चुके हैं। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, अंजनी धवन लीड रोल में हैं। फिल्म का रनटाइम 2.20 घंटे है।