कब-कितने बजे आएगा Sunny Deol की जाट का ट्रेलर, इन 2 सिटी में होगा ग्रैंड लॉन्च इवेंट

Published : Mar 24, 2025, 08:04 AM IST
Sunny Deol Film Jaat Trailer

सार

Sunny Deol Film Jaat का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज होगा। बता दें कि इस फिल्म में 6 विलेन और 10 हीरोइनें हैं। ये मूवी 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Sunny Deol Film Jaat Trailer Time. सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर जो 22 मार्च को रिलीज किया जाता था,किसी कारण से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो सनी ने अपने फैन्स को ट्रेलर के लिए ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की नई डेट बताई है। बता दें कि फैन्स गदर 2 के बाद से ही सनी की अगली फिल्म का इंतजार बेताबी से कर रहे हैं। सनी करीब डेढ़-दो साल बाद फिर अपनी फिल्म जाट से बॉक्स ऑफिस फोड़ने की तैयारी में हैं। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

कितने बजे आएगा सनी देओल की जाट का ट्रेलर

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर सोमवार 24 मार्च की रिलीज किया जाएगा। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीजर शेयर कर बताया था कि जाट का ट्रेलर सोमवार को 12 बजकर 6 मिनट पर रिवील किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर का ग्रैंड लॉन्च इवेंट मुंबई और जयपुर दोनों जगह एक साथ होगा। बता दें कि फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है। इसके प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद और नवीन यरनेनी हैं।

सनी देओल की जाट में 6 विलेन

आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म जाट में 6 विलेन है यानी सनी देओल 6-6 विलेन से पंगा लेते नजर आएंगे। इसमें रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, दयानंद शेट्टी, बबलू पृथ्वीराज और अजय घोष खूंखार विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म से रणदीप हुड्डा का लुक तो रिवील हो चुका है, लेकिन बाकी विलेन के लुक पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि जाट के ट्रेलर में काफी कुछ धमाका देखने को मिलने वाला है।

सनी देओल की जाट में हीरोइनों की भरमार

सनी देओल की फिल्म जाट में विलेन ही नहीं बल्कि हीरोइनों की भी भरमार है। बताया जा रहा है कि फिल्म में करीब 10 हीरोइन हैं। जाट में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान नजर आने वाली है। फिल्म में निधि अग्रवाल का एक आइटम डांस भी है। फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स से भरपूर फिल्म जाट का बजट 100 करोड़ है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट