Sikandar Trailer में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन, 3:39 मिनट के वीडियो में छा गए भाईजान

Published : Mar 23, 2025, 05:56 PM IST
Salman Khan Movie Sikandar Trailer

सार

Salman Khan Movie Sikandar Trailer: सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज़! एक्शन और रोमांच से भरपूर, क्या सलमान दुश्मनों को हरा पाएंगे? 30 मार्च को सिनेमाघरों में!

Sikandar Movie Trailer Video: सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह ट्रेलर पहली नज़र में वैसा ही जान पड़ रहा है, जैसे की सलमान खान के फैन्स  उम्मीदें लगा रहे थे।  डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म ताबड़तोड़ एक्शन से भरी होने वाली है। सलमान खान का एक्शन जाहिरतौर पर  दर्शकों को सीट से बांधे रखने में सफल होगा। ट्रेलर रनिंग टाइम 3 मिनट 39 सेकंड है, जिसे सलमान खान का वन मैन शो कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। सलमान का जबरदस्त एक्शन और स्वैग इस बात की गवाही दे रहा है कि उनका अंदाज़ थिएटर्स में खूब तालियां और सीटियां बटोरेगा।

कैसा है सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ट्रेलर?

‘सिकंदर’ के ट्रेलर को देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म में सलमान खान संजय उर्फ़ राजा साब उर्फ़ सिकंदर नाम के  एक ऐसे शख्स के रोल में हैं, जो समाज के दुश्मनों के खात्मे के लिए निकला है। वह आम लोगों की मदद करता है और बुरे लोगों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाता है। ट्रेलर की शुरुआत के 7 सेकंड बाद ही सलमान खान एक्शन करते नज़र आते हैं। लेकिन उनका असली एक्शन तब दिखता है, जब कहानी में विलेन सत्यराज की एंट्री होती है। सलमान खान की फिल्म का यह ट्रेलर उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। क्योंकि इसमें इतने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेस हैं, जो बताते है कि सलमान ने कितने डेडिकेशन से इस फिल्म पर काम किया है। ट्रेलर में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज की मौजूदगी जाहिरतौर पर इसे खास बना देती है। 

कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन ए. आर. मुरुगडॉस ने किया है, जो इससे पहले आमिर खान के साथ ‘गजनी’, सोनाक्षी सिन्हा को लेकर ‘अकीरा’ और  अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ बना चुके हैं। बॉलीवुड में उनकी पिछली तीनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। ‘सिकंदर’ के जरिए उन्होंने पहली बार सलमान खान के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म में सलमान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज के अलावा अंजनी धवन, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर की भी अहम् भूमिका होगी। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें