Sikandar Trailer से पहले मेकर्स ने बढ़ाया एक्साइटमेंट, धांसू अपडेट देख क्रेजी हुए फैन

Sikandar New Poster: सलमान खान की 'सिकंदर' का नया पोस्टर हुआ जारी! ट्रेलर इवेंट आज शाम 4 बजे से। फिल्म में रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी हैं।

Sikandar Trailer Latest Update:  सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर का काउंट डाउन शुरू हो गया है। सलमान के फैन्स ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच मेकर्स ने उनके एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पूरी स्टार कास्ट को शामिल किया गया है। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "बस अब मुड़ने की देर है। दिल थाम कर बैठिए....बस कुछ घंटे और....सिकंदर ट्रेलर इवेंट आज शाम 4 बजे शुरू होगा।"

'सिकंदर' के नए पोस्टर में नज़र आई पूरी स्टार कास्ट

'सिकंदर' के नए पोस्टर में सिर्फ सलमान खान ही नज़र नहीं आ रहे, बल्कि पूरी स्टार कास्ट दिख रही है। इसमें लीड हीरोइन रश्मिका मंदाना दिख रही हैं तो मुख्य विलेन सत्यराज भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म की बाक़ी कास्ट में से काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अंजलि धवन को भी इस ताजा-तरीन पोस्टर में जगह दी गई है। पोस्टर में रश्मिका जहां मुस्कराते नज़र आ रही हैं तो वहीं सलमान और बाकी सितारे इंटेंस अवतार में दिख रहे हैं।

Latest Videos

 

 

सलमान खान के फैन्स पोस्टर देख हुए क्रेजी

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया पोस्टर देखने के बाद उनके फैन्स एक्साइटेड हो रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "बाप ऑफ़ बॉलीवुड सलमान खान।" एक यूजर ने लिखा है, "सिकंदर के ट्रेलर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "ये हुआ ना पोस्टर।" एक यूजर ने लिखा, "ये सबसे बेस्ट पोस्टर है।" एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "प्लीज सिकंदर ट्रेलर की टाइमिंग शेयर कर दीजिए।" एक यूजर ने एक्साइटेड होते हुए लिखा, "2000 करोड़ लोड हो रहे हैं।"

ईद के मौके पर रिलीज होगी 'सिकंदर'

ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बनी 'सिकंदर' 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होगी और उम्मीद जताई जा रही है कि यह बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। उन्होंने नाडियावाला ग्रैंडसन के बैनर तले तकरीबन 200 करोड़ रुपए में इस फिल्म का निर्माण किया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा