कब और कितने बजे आएगा Salman Khan की Sikandar का ट्रेलर, जानिए पूरी डिटेल?

Salman Khan Sikandar Trailer: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो रहा है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं। जानिए ट्रेलर रिलीज का संभावित समय और फिल्म की स्टार कास्ट।

Sikandar Trailer Date And Time: सलमान खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रविवार (23 मार्च) को रिलीज हो रहा है। दर्शक इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि वह घड़ी कब आएगी जब यह उनके सामने आएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रेलर के टाइम को लेकर दावा किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले यह जान लीजिए कि इस एक्शन ड्रामा का निर्देशन साउथ के दिग्गज डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस ने किया है और वे पहली बार सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं।

'सिकंदर' का ट्रेलर कब रिलीज होगा?

हाल ही में 'सिकंदर' की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की रिलीज का ऐलान किया था। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, “इंतज़ार ख़त्म हुआ। सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को आ रहा है। इस ईद सिकंदर आ रहा है। ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

Latest Videos

 

 

'सिकंदर' ट्रेलर कितने बजे आएगा?

'सिकंदर' के मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज की टाइमिंग को लेकर कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह शाम के वक्त रिलीज होगा। माना जा रहा है कि 'सिकंदर' के ट्रेलर को मेकर्स शाम को 7 बजे से लेकर 9 बजे के बीच रिलीज करेंगे। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है।

'सिकंदर' का बजट और  स्टार कास्ट

'सिकंदर' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। उनके साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और अयान खान जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। ख़बरों की मानें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 200 करोड़ के बजट में हुआ है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
सुकमा में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, IG Bastar P Sundarraj ने क्या कुछ बताया...
India-US Trade Deal: 'स्मार्ट और अच्छा दोस्त', डोनाल्ड ट्रंप ने जमकर की PM मोदी की तारीफ
Earthquake: स्वीमिंग पूल में बाहों में बाहें डाल गप्पे मार रहा था कपल, तभी आया भूकंप और फिर...