शाहरुख खान का बस चले तो गाना भी गा लें ! सिंगर ने सुनाई खरी खोटी

अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर फिर निशाना साधा है और ट्रोलर्स को मच्छर बताया है। उन्होंने कहा कि उनके और शाहरुख के बीच कोई लड़ाई नहीं है, बल्कि कुछ लोगों ने हालात खराब किए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए कई सुपरहिट ट्रैक में आवाज दी हैं। एक वक्त को वे किंग खान की आवाज बन गए थे। हालांकि बीच में कुछ ऐसी बातें हो गईं कि दोनों के बीच गैप आ गया।

इसके बाद शाहरुख खान के लिए दूसरे सिंगर आवाज देने लगे। वहीं अभिजीत की नाराजगी बढ़ती चली गई। उन्होंने कई बार किंग खान के खिलाफ बयानबाजी की थी। हाल ही में, अभिजीत ने एक बार फिर सुपरस्टार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया उनके खिलाफ हो रही ट्रोलिंग का भी जवाब दिया हैै।

Latest Videos

क्या लुंगी डांस जैसे गानों ने बिगाड़ा माहौल

बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत के दौरान, अभिजीत भट्टाचार्य से पूछा गया कि वह शाहरुख खान के साथ कॉम्प्रोमाइज क्यों नहीं कर सकते है क्या, वहीं उनसे इस विवाद की वजह के बारे में भी सवाल किया गया था। इसके जवाब में, गायक ने बताया कि कई सारे मुद्दे थे। इसी वजह से लुंगी डांस गीत जैसे गाने पॉप्युलर हुए ।

शाहरुख खान के फैंस और ट्रोलर्स को बताया मच्छर

अभिजीत ने साफ किया कि वह किसी की शिकायत नहीं कर रहे हैं । उन्होंने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा, "मुझे ट्रोल करने वाले पहले तो आपको बता दूं तुम लोग मच्छर हो।" उन्होंने कहा कि वह और किंग खान "लड़ाई" नहीं कर रहे हैं, बल्कि इन मच्छरों ने हालात खराब कर दिए हैं। कुछ लोग ऐसे लोगों बातों पर भरोसा कर लेते हैं।

शाहरुख खान पर कसा तीखा तंज

वहीं अभिजीत ने क बार फिर शाहरुख खान को आवाज देने के सवाल पर कहा कि अगर उन्हें ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर मिलेंगे तो वह गाएंगे। वहीं जब उनसे कहा गया कि बादशाह खान का अपना प्रोडक्शन हाउस है। इसपर अभिजीत ने हंसते हुए कहा कि तो वे तो म्यूजिक भी खुद बना लेंगे, गाना भी गा लेंगे। वैसे भी दर्शक तो कहते है ये तो शाहरुख खान का गााना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह