Abhishek Bachchan के 25 साल: इस मूवी को करते हो गए थे नर्वस, क्या सोचते हैं अपने बारे में

Published : Jun 30, 2025, 12:30 PM ISTUpdated : Jun 30, 2025, 12:40 PM IST

अभिषेक बच्चन ने एक्टर के तौर पर 25 साल पूरे किए। उन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र, पहली फिल्म और शुरुआती दौर के डर के बारे में खुलकर बात की।

PREV
18

अभिषेक बच्चन ने आज 30 जून को बतौर एक्टर 25 साल पूरे कर लिए हैं । उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में खुलकर बात की है । उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे मुश्किल काम कौन सा होता है।

28

अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।  उन्होंने बताया कि एक्टिंग में कैसे आना पड़ा । इसके अलावा उन्होंने अपनी डेब्यू मूवी के वक्त के हालातों को भी बयां किया है।

38

30 जून 2000 को अभिषेक बच्चन ने  जेपी दत्ता की मूवी रिफ्यूजी से रुपहले पर्दे पर एंट्री की। वे अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, तो दर्शक भी उनमें पिता की छवि को तलाशते हैं। हालांकि उनका अपना वजूद है।

48

आज, जब अभिषेक बच्चन अपने अब तक के सफर को देखते हैं, तो उन्हें बस यही उम्मीद है कि उनमें सुधार हुआ है। अभिषेक ने हालिया एक इंटरव्यू में कहा, "उम्मीद है कि इन 25 सालों में काफी सुधार हुआ होगा। एक एक्टर के तौर पर, मैं निश्चित रूप से पहले की तुलना में बहुत अधिक सहज महसूस करता हूं।

58

अभिषेक ने बताया कि एक व्यक्ति के तौर पर, इतना कुछ जीने और एक्सपीरिएंस  करने के बाद, जाहिर है कि आप हालातों को संभालने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होते हैं। और यही सबसे ज़्यादा मायने रखता है। आप हर फ़िल्म और हर मौके के साथ सुधार करने की कोशिश करते रहना चाहते हैं, और मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा करने में कामयाब रहा हूं।"

68

अभिषेक बच्चन  की पहली फिल्म रिफ्यूजी थी, जिसमें उनके साथ एक और करीना कपूर ने डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म कैसे मिली, इस बारे में बताते हुए अभिषेक कहते हैं, “यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि जेपी दत्ता (डायरेक्ट) साहब ने मुझे एक पुरस्कार समारोह में देखा और फिर अपनी फिल्म में काम करने के लिए मुझसे कॉन्टेक्ट किया । यह पूरी तरह से उनका फैसला था और मैं इसके लिए उनका और उनके प्रति हमेशा आभारी रहूंगा।”

78

अभिषेक ने बताया कि उनके घर में हमेशा से फिल्में, शूटिंग, डबिंग जैसी चीजों का माहौल रहा है। बावजूद इसके मेरे लिए इस लाइन को ज्वाइन करना आसान नहीं था।

88

रिफ्यूजी के वक्त बेहद नर्वस रहते थे अभिषेक बच्चन

जूनियर बच्चन ने कहा, बेशक, जब भी आप पहली बार कुछ करते हैं, तो यह डरावना और नर्वस करने वाला होता है और वास्तव में अभी भी है। पहला दिन हमेशा कुछ ऐसा होता है जो बहुत बेचैन कर देता है। लेकिन जाहिर है कि जेपी दत्ता के साथ अपनी शुरुआत करने का मौका मिलना- यह बहुत ही रिस्पेक्ट की बात है ।

Read more Photos on

Recommended Stories