अभिषेक बच्चन ने एक साथ खरीदे 6 अपार्टमेंट, 4894 sq ft फैले इन फ्लैट्स की कीमत उड़ा देगी होश

Published : Jun 19, 2024, 09:36 AM IST
Abhishek Bachchan Buys 6 Apartment

सार

Abhishek Bachchan Buys 6 Apartment. बॉलीवुड से एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन ने एक साथ 6 अपार्टमेंट खरीदें हैं। उनके ये अपार्टमेंट वोरीवली में है। इन फ्लैट्स की कीमत जान किसी के भी होश उड़ जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर अच्छी-बुरी खबर सुनने को मिलती रहती है। इस बार धमाका करने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि ये खबर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से जुड़ी है। दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक ने मुंबई के बोरीवली एरिया में ओबेरॉय रियल्टी के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में छह फ्लैट खरीदे हैं। Zapkey.com को मिले प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों की मानें तो इन फ्लैट्स के लिए अभिषेक ने भारी-भरकम कीमत चुकाई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक ने इन 6 फ्लैट्स के लिए 15.42 करोड़ रुपए अदा किए हैं।

अभिषेक ने बोरीवली में खरीदें 6 अपार्टमेंट

अभिषेक बच्चन ने 31,498 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से 4,894 वर्ग फुट का कारपेट एरिया खरीदा है। उनके ये छह फ्लैट बोरीवली पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक हाई राइज बिल्डिंग की 57वीं मंजिल पर हैं। रिकॉर्ड यह भी बताते हैं कि इन फ्लैट्स का रिजस्ट्रेशन इसी साल 28 मई को किया गया था और इसमें उन्हें 10 पार्किंग स्पेस मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो छह में से दो फ्लैट 252 वर्ग फुट के हैं, दो लगभग 1100 वर्ग फुट (कारपेट) और बाकी दो 1094 वर्ग फुट के हैं। बता दें कि अभिषेक ने पहले ओबेरॉय रियल्टी बिल्डिंग में निवेश किया था। 2021 में उन्होंने वर्ली में ओबेरॉय रियल्टी के माध्यम से मुंबई की ओबेरॉय 360 वेस्ट बिल्डिंग में एक फ्लैट 45.75 करोड़ में बेचा। उन्होंने 2014 में यह फ्लैट लगभग 41 करोड़ रुपए में खरीदा था।

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट

बात अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो लंबे समय से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। हालांकि, उनके ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई, जो खास कमाल नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि वे शूजीत सरकार की अनटाइटल फिल्म में दिखाई देंगे, जिसमें जॉनी लीवर, अहिल्या बामरू और जयंत कृपलानी लीड रोल में होंगे। फिल्म का निर्माण रोनी लाहिरी और शील कुमार कर रहे हैं। यह इस साल के अंत में यानी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वे अक्षय कुमार- रितेश देशमुख के साथ तरुण मनसुखानी की फिल्म हाउसफुल 5 भी नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

इन 9 तमिल फिल्मों को हिंदी में बना खूब छापे नोट, 4 ने पलटा था BO गणित

इस चमकदार होटल में होगा सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल का रिसेप्शन, PHOTOS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी