Akshay Kumar Sarfira Trailer. अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। बता दें कि यह तमिल फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। हालांकि, अक्षय की एक और रीमेक को देख लोगों का माथा घूम गया और ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तमिल फिल्म सोरारई पोटरु का रीमेक सरफिरा (Sarfira) लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर यूं तो कुछ लोगों को अच्छा लगा लेकिन कई ऐसे भी है, जिन्हें एक बार फिर आ रही साउथ की रीमेक रास नहीं आई। लोगों का ट्रेलर देखते ही दिमाग खराब हो गया और जमकर भड़ास निकाली। लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय के लिए कुछ ने लिखा- एक और महाडिजास्टर आ रही हैं। इसी तरह अन्य ने भी भड़ास निकाली।
सरफिरा का ट्रेलर देख भड़के लोग
अक्षय कुमार एक बार फिर तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक सरफिरा लेकर आ रहे हैं। लोगों को एक बार फिर रीमेक वाली बात हजम नहीं हुई और लताड़ लगाना शुरू कर दी। एक ने लिखा- ट्रेलर ही नहीं झेला गया मूवी कैसे देखेंगे। एक अन्य ने लिखा- सूर्या की सोरारई पोटरु का एक-एक फ्रेम रीमेक है सरफिरा है। एक ने लिखा- हमें इसमें कोई रुचि नहीं है क्योंकि हमने सूर्या की सोरारई पोटरु देखी है। एक बोला- अक्षय कुमार का डाउनफॉल शुरू। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- सूर्या ने अक्षय से बेहतर काम किया, दुर्भाग्य से एक और फ्लॉप आ रही है। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- अक्षय कुमार अब भोजपुरी लेवल का स्टार बन गया है, कब आता है कब जाता है किसी को घंटा फर्क नहीं पड़ता। एक ने सवाल उठाते हुए पूछा- देखी हुई साउथ की फिल्म है, कितनी बार देखेंगे, नया कंटेंट नहीं है क्या बॉलीवुड के पास। इसी तरह अन्य ने भी अक्षय और उनकी फिल्म सरफिरा पर अपनी भड़ास निकाली।
कब रिलीज हो रही अक्षय कुमार की सरफिरा
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का डायरेक्टर सुधा कोंगारा है। फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान, परेश रावल, सीमा बिस्वास लीड रोल में हैं। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ है। आपको बता दें कि सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु 2020 में आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ खूब धमाल किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसमें सूर्या का काम खूब पसंद किया गया था। फिल्म को 5 नेशनल अवॉर्ड मिले थे।
ये भी पढ़ें...
कौन सी वो मूवी जिसका रीमेक है अक्षय की SARFIRA, जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड
न रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी Kalki 2898 AD, न ढंग का कमा पाएगी, पर क्यों?