Shah Rukh Khan के बेटे Abram से जुड़ा वो विवाद, जिसे याद कर अब भी चौंक जाता है बड़ा बेटा आर्यन

Published : May 27, 2025, 09:52 AM IST

शाहरुख़ खान के छोटे बेटे अबराम खान 12 साल के हो गए हैं। 27 मई 2013 को सेरोगेसी से पैदा हए अबराम के जन्म के साथ विवाद खड़ा हो गया था। और उनसे जुड़ा यह विवाद तो ऐसा कि शाहरुख़ का बड़ा बेटा आर्यन अब भी उसे याद कर सिहर जाता है। जानिए क्या है पूरी कहानी...

PREV
15

अबराम के जन्म के समय के विवाद के बारे में उनके पिता शाहरुख़ खान ने एक शो में बात की थी। उन्होंने 2017 में बताया था कि कैसे छोटे बेटे के जन्म के बाद उनके बड़े बेटे को इंटरनेट पर निशाना बनाया गया था।

25

शाहरुख खान ने 2017 में उस वक्त टीवी शो TED Talk पर आर्यन की आपबीती सुनाई थी, जब वे वैंकुअर में थे। शाहरुख़ ने कहा था, “चार साल पहले (2013) मेरी प्यारी पत्नी गौरी और मैंने तय किया कि हम तीसरा बच्चा पैदा करेंगे। इंटरनेट पर यह दावा किया गया कि वो (अबराम खान) मेरे पहले बच्चे (आर्यन खान) का लव चाइल्ड है, जो उस वक्त 15 साल का था।”

35

SRK आगे कहते हैं, "जाहिर है, उसने (आर्यन) ने रोमानिया में एक लड़की के साथ कार में प्रेम संबंध बनाए थे और एक फेक वीडियो भी वायरल हुआ था। इससे हमारी पूरी फैमिली डिस्टर्ब हो गई थी।"

45

बकौल शाहरुख़, "मेरा बेटा (आर्यन), जो अब 19 साल (2017 में) का है, आज भी जब आप उसे 'हैलो' कहते हैं तो पलटता है और कहता है, "लेकिन भाई, मेरे पास तो यूरोपियन ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।"

55

इसी तरह शाहरुख़ खान ने जब बेटे का नाम अबराम रखा तो भी विवाद हो गया था। यह बात भी खुद SRK ने आप की अदालत में कही थी। उन्होंने बताया था कि पत्नी के हिंदू और खुद के मुस्लिम होने के नाते वे अपने बच्चों को सेकुलरिज्म के साथ बड़ा करना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने बेटे का नाम अबराम रखा, जिसका मतलब इस्लाम में अब्राहम और ज्युडिश में अब्राम होता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories