'मैं पलक नहीं झपका सकती इसलिए...' एसिड अटैक सर्वाइवर ने लगाई शाहरुख खान से मदद की गुहार

शाहरुख खान की एक फैन और एसिड अटैक सर्वाइवर प्रज्ञा प्रसून सिंह ने उनसे मदद की गुहार लगाई है। प्रज्ञा के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस की मदद करते रहते हैं। यहां तक कि उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए मीर नाम का एनजीओ भी खोल रखा है। इस बीच एक एसिड अटैक पीड़िता और एक्टिविस्ट प्रज्ञा प्रसून सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान से मदद की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक शाहरुख खान की ओर से इस पर किसी भी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है।

प्रज्ञा ने शाहरुख खान से मांगी मदद

Latest Videos

प्रज्ञा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एसिड अटैक सर्वाइवर होने के नाते मुझे भी सम्मानजनक जीवन जीने से नहीं रोका जाना चाहिए। यह गलत है कि मुझे बैंक अकाउंट खोलने से इनकार कर दिया गया क्योंकि मैं केवाईसी प्रक्रिया के लिए पलक नहीं झपका सकती। शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन से रिक्वेस्ट है कि इस दुनिया को एसिड अटैक का शिकार हुए लोगों के जीने लायक बनाने में आगे आएंगे।' इसके साथ ही उन्होंने #आईवोंटब्लिंक हैशटैग भी यूज किया।' अब देखना खास होगा कि शाहरुख खान, प्रज्ञा की कैसे मदद करते हैं।

 

शाहरुख पिता के नाम पर चलाते हैं मीर फाउंडेशन

मीर फाउंडेशन शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर रखा गया था, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करता है। इस NGO का लक्ष्य ग्राउंड लेवल पर बदलाव लाना है। हाल ही में इस शाहरुख खान ने कोलकाता में मीर फाउंडेशन के एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की थी। साथ ही उनके साथ फोटोज भी क्लिक करवाई थीं। सोशल मीडिया पर फैंस ने शाहरुख के इस जेस्चर की खूब तारीफ की थी।

और पढ़ें..

'एक प्रोड्यूसर ने मुझे होटल में...' सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कास्टिंग काउच को लेकर सुनाया हैरान करने वाला किस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara