'एक प्रोड्यूसर ने मुझे होटल में...' सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कास्टिंग काउच को लेकर सुनाया हैरान करने वाला किस्सा

सुचित्रा कृष्णमूर्ति को एक प्रोड्यूसर ने कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनकर वो रोने लगी थी। हाल ही में उन्होंने अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस का खुलासा किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने उनसे कुछ ऐसा कहा था, जिसेस वो काफी डर गई थीं और वहीं पर रोने लगी थीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन दिनों एसी चीजें बहुत आम हुआ करती थीं।

सुचित्रा कृष्णमूर्ति का खुलासा

Latest Videos

सुचित्रा ने कहा, 'एक प्रोड्यूसर ने मुझे होटल में मिलने के लिए बुलाया था। उन दिनों होटल रूम में मिलने के लिए सब बुलाते थे। उन दिनों यह चीज बहुत कॉमन थी। मैं इस प्रोड्यूसर से मिली और उन्होंने मुझसे पूछा कि आप किसके ज्यादा क्लोज हैं, मां या पापा? सुचित्रा ने जवाब दिया कि वो अपने पापा के बहुत क्लोज हैं। फिर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा, तो अपने पापा को फोन करके कह देना कि मैं तुम्हें कल सुबह घर छोड़ दूंगा।'

प्रोड्यूसर की बात सुनकर रोने लगी थीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा ने आगे कहा, 'उनकी यह बात सुनकर बस मैं रोने ही वाली थी। इसके बाद मैंने अपना सारा सामान उठाया और मैंने कहा कि मैं थोड़ी देर में वापस आउंगी सर और मैं वहां से भाग गई। सबसे पहले मुझे समझ नहीं आया कि वो क्या बोल रहे हैं। आप जानते हैं कि इसमें आपको थोड़ा समय लगता है और फिर मुझे यह समझ में आने लगा कि शायद उनका इरादा गलत था। पर ऐसा बहुत होता था। अभी मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत ज्यादा अनुशासित हो गई है। और सोशल मीडिया की वजह से भी यह चीजें कम हो रही हैं। अगर कोई ऐसे बकवास करे तो एक ट्वीट कर दो। इससे आप उन्हें आसानी से एक्सपोज कर सकते हैं। यह एक अच्छा डर है।

और पढ़ें..

लीक हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान की कहानी, इस शख्स ने बातों-बातों में दे दिया फिल्म का स्पॉइलर

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts