Jawan: शाहरुख खान के गंजे सिर पर डिकोड हुआ 1 खास टैटू, आपने देखा क्या लिखा है इसमें ?

Tattoo On Shahrukh Khan Bald Head Decoded. जवान के टीजर में शाहरुख खान का गंजा लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। वहीं, शाहरुख के गंजे सिर को गौर से देखे तो उसपर एक छोटा सा टैटू बना दिखाई दे रहा है, जिसे डिकोड कर लिया गया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान (Jawan) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का हाल ही में टीजर जारी किया था, जो पलभर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। टीजर में जिस चीज ने सबको शॉक्ड किया, वह था शाहरुख का बाल्ड लुक। अब और एक दिलचस्प बात सामने आई है। दरअसल उनके गंजे सिर पर एक टैटू देखने को मिल रहा है, जिसे अब डिकोड कर लिया गया है। उन्होंने अपने बाएं कान के ऊपर संस्कृत में एक टैटू गुदवाया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने ट्विटर पर इसके पीछे के अर्थ का खुलासा करते हुए लिखा, "#JawanPrevue से #ShahRukKhan के सिर पर टैटू 'मां जगत जननी' = जगत की माता है।"

 

Latest Videos

 

एक्शन-थ्रिलर से भरी शाहरुख खान की जवान

शाहरुख खान की फिल्म जवान जबरदस्त एक्शन से भरी पड़ी है। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में शाहरुख धांसू एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। 2.12 मिनट के टीजर में मेकर्स ने फिल्म की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट से भी लोगों का परिचय कराया। लास्ट में SRK का बाल्ड लुक दिखाकर सबको जोरदार झटका दिया। आपको बता दें कि पहले ये फिल्म जून में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

दीपिका पादुकोण का जवान में धांसू कैमियो

जवान एटली द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर है। इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा ​​और प्रियामणि हैं। यह एक कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म मानी जा रही है और इसमें शाहरुख डबल रोल में हैं। इसमें संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है। यह नयनतारा की हिंदी डेब्यू फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण का धांसू कैमियो देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 220 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई थी। जवान को रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है और इसकी प्रोड्यूसर गौरी खान हैं। ये एक पैन इंडिया फिल्म है।

 

ये भी पढ़ें...

22 फिल्मों में शाहरुख खान की पत्नी ने लगाए करोड़ों, बस इतनी हुईं HIT

ऐश्वर्या राय का बहा खून, करोड़ों का था चंद्रमुखी का कोठा, Devdas Facts

कैटरीना-रवीना और इन 10 हसीनाओं ने भीगे बदन से लगाई स्क्रीन पर आग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025