
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का हाल ही में प्रीव्यू रिलीज किया गया। इस प्रीव्यू को देखने के बाद फैंस इसकी जमकर तारीफ करने लगे। वहीं फैंस को शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी भी खूब पसंद आई। इस बीच विग्नेश शिवन ने फिल्म में शाहरुख खान और उनकी पत्नी नयनतारा के बीच एक महत्वपूर्ण सीन के बारे में एक बड़ा स्पॉइलर दे दिया है।
शाहरुख खान ने दी विग्नेश को चेतावनी
नयनतारा के पति ने 'जवान' के प्रिव्यू को शेयर करते हुए लिखा, 'एटली आप पर गर्व कैसे नहीं कर सकते हैं। आप अपने बॉलीवुड डेब्यू की बहुत धमाकेदार शुरुआत कर रहे हैं। यह हॉलीवुड फिल्मों की तरह लग रहा है। आपने इसमें बहुत सारी कोशिश, धैर्य और कड़ी मेहनत की है।' आपको बता दें यह फिल्म नयनतारा की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी।
विग्नेश के इस पोस्ट का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'विग्नेश शिवन आपके प्यार के लिए धन्यवाद। नयनतारा अद्भुत हैं, लेकिन, ओह मैं यह किसे बता रहा हूं। आप तो यह पहले से ही जानते हैं, लेकिन पतिदेव, सावधान रहें। उन्होंने 'जवान' के सेट पर बहुत सारे किक और पंच सीखे हैं।'
विग्नेश ने लीक की फिल्म की कहानी
शाहरुख के इस पोस्ट के जवाब में विग्रेश ने लिखा, 'आप बहुत दयालु हैं सर, हां सर बहुत सावधानी बरत रहा हूं, लेकिन मैंने यह भी सुना है कि इस फिल्म में आप दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस है, उसने रोमांस के किंग से सीखा है, इसलिए उसके पहले से ज्यादा रोमांटिक होने का सपना खुशी के साथ संजो रहा हूं। आखिर उसका शाहरुख खान के साथ डेब्यू है। एटली आपकी फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है।'
एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में शाहरुख के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखाई देंगी। इनके अलावा फिल्म में प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी दिखाई देंगी।
और पढ़ें..
Adipurush विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने किया तत्काल सुनवाई ने मना, लगाई फटकार, नहीं मिली मेकर्स को राहत