
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर बनी फिल्म 'न्याय : द जस्टिस' (Nyay : The Justice)पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया है। विकास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक साल बाद जून 2021 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। दिवंगत अभिनेता के पिता के. के. सिंह ने एक याचिका लगाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार किया और सुशांत की फैमिली को सलाह दी है कि अगर उन्हें लगता है कि फिल्म उनका नुकसान कर रही है तो वे डैमेज फाइल कर सकते हैं।
कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा
जस्टिस सी. हरि शंकर ने सुशांत के पिता की याचिका खारिज करते हुए कहा, "सेलेब्रिटी के रूप में किसी क्षणभंगुर चीज पर कानूनी अधिकार जमा करना विरोधाभासी लगता है। क़ानून खुद को सेलेब्रिटी कल्चर को बढ़ावा देने का जरिया नहीं बनने दे सकता।" कोर्ट ने आगे कहा, हमारा संविधान सभी के प्रति समानता की गारंटी देता है। अधिकारों का एक अलग से बंडल सिर्फ फेमस हस्तियों के लिए उपलब्ध हो, यह मंजूर नहीं है।" कोर्ट ने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के निजता और पब्लिसिटी के राइट्स उनकी मौत के साथ ख़त्म हो गए।"
सुशांत के फैमिली वकील का रिएक्शन
कोर्ट द्वारा याचिका रिजेक्ट किए जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील अशोक सरावगी ने कहा, "सुशांत के पिता कोर्ट जाकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगवाना चाहते थे, क्योंकि यह उनकी फैमिली को डैमेज करेगी। कोर्ट ने हमें उन्हें फिल्म दिखाने के लिए कहा और हमने वैसा ही किया। परिवार को अब भी लगता है कि फिल्म उन्हें डैमेज कर रही है। कोर्ट ने हमें हर्जाना फाइल करने के लिए कहा है। हम हर्जाना फाइल करने के लिए तैयार हैं।"
न्याय : द जस्टिस की स्टार कास्ट
बता दें कि 'न्याय : द जस्टिस' डायरेक्टर दिलीप गुलाटी की फिल्म है, जिसमें जुबैर खान, श्रेया शुक्ला, अमन वर्मा, असरानी, शक्ति कपूर, सुधा चंद्रन, किरण कुमार, मिलिंद गुणाजी, अनंत जोग और रोशन कुमार जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
और पढ़ें…
फ्लॉप अक्षय कुमार ने की फीस में भारी कटौती, OMG 2 के लिए बस इतने करोड़!
OMG! अक्षय कुमार का विवादित बयान वायरल, बोले- 'भगवान पर दूध की बर्बादी क्यों करते हो?'
EX-गर्लफ्रेंड को 50 लाख रुपए दो या जेल जाओ', अभिनेता अरमान कोहली को हाई कोर्ट का आदेश
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।