
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने बॉलीवुडलाइफ के साथ बातचीत की और कई राज खोले। इतना ही नहीं उन्होंने 22 साल में सनी देओल में आए बदलाव को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा- "सकीना जैसा पसंदीदा किरदार मेरी लिस्ट में होना बहुत प्राउड फील करवाता है। यह एक आइकॉनिक किरदार है। मुझे लगता है कि बहुत कम स्टार्स को ऐसी यादगार भूमिकाएं मिलती हैं।" अमीषा ने यह भी बताया कि कुछ सीक्वल फिल्में थीं, जिनमें ओरिजन कास्ट को बरकरार रखा गया था और कहानी भी क्लासिक रही। वैसे ही गदर 2 में भी सब कुछ बरकरार है। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक गदर 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी पुरानी यादें और भावनाएं फिल्म देखने वालों के लिए खास होंगी।
सनी देओल को लेकर अमीषा पटेल ने किया खुलासा
सनी देओल भावुक-अस्थिर और दिलवाले तारा सिंह के रूप में वापसी आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में माचो स्टार में क्या बदलाव आया के सवाल पर अमीषा पटेल ने कहा- "सनी सर जेंटलमैन हैं। वो एलीगेंट और अद्भुत है, उनके साथ काम करना काफी मजेदार रहा हैं। मैं कह सकती हूं कि अब हम पहले से बेहतर दोस्त हैं। मुझे लगता है कि वह वास्तव में ज्यादा अमेजिंग पर्सन बन गए हैं।"
प्रोफेशन पर बात की अमीषा पटेल ने
अमीषा पटेल की आखिरी फिल्म 2018 में आई थी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भगवान मुझे गदर 2 के लिए बचा रहे थे। मुझे नहीं पता कि मेरा करियर थोड़ा पटरी से उतर गया। मुझे लगता है कि आपको यह बात मेकर्स से पूछनी चाहिए। वैसे, मैं फिल्मों या ओटीटी में हर किसी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। मैंने सलमान खान, ऋतिक रोशन के साथ काम किया है, इसलिए मेरे पास बहुत अच्छे पल हैं। वास्तव में, यदि आप मेरी फिल्में देखें तो मैंने कई नामी निर्माताओं के साथ काम किया है। उन्हें मेरी प्रोफेशलिज्म पसंद आईं। चाहे वह रतन जैन हों या रमेश तौरानी, मैंने इनके साथ कई फिल्में की हैं। यहां तक कि मैंने बॉबी देओल, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और कई स्टार्स के साथ फिल्में की हैं।
ये भी पढ़ें...
22 फिल्मों में शाहरुख खान की पत्नी ने लगाए करोड़ों, बस इतनी हुईं HIT
ऐश्वर्या राय का बहा खून, करोड़ों का था चंद्रमुखी का कोठा, Devdas Facts
कैटरीना-रवीना और इन 10 हसीनाओं ने भीगे बदन से लगाई स्क्रीन पर आग