'जवान' में शाहरुख खान का 'टकला' लुक, मीम्स पर किंग खान ने किया पलटवार, #AskSRK में दिए फैंस के जवाब

'जवान' में शाहरुख खान का गंजा लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है। प्रीव्यू जारी करने के बाद, सुपरस्टार ने #AskSRK आयोजित किया और फैंस के सवालों के जवाब दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क । 'जवान' ( Jawan) के ट्रेलर में शाहरुख खान के गंजे लुक ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। जब से ट्रेलर आउट हुआ है, फैंस लगातार सोशल मीडिया पर इस लेकर कोई ना कोई पोस्ट कर रहे हैं । बॉलीवुड के किंग खान की एक्टिंग को लेकर ट्विटर पर घमासान मचा हुआ है।

'जवान' ट्रेलर की सक्सेस के बाद फैंस के उत्साह को देखते हुए शाहरुख खान ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर #AskSRK सेशन आयोजित किया । उन्होंने फिल्म और इससे जुड़े कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए।

Latest Videos

Bhai machine ka pata nahi ab toh shooting pe aa gaya. #Jawan https://t.co/RVzhRgrfTE

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2023

 

फैंस को शाहरुख का करारा जवाब

फिल्म में उनके लुक के बाद फैंस के साथ उनके इंट्रक्शन ने फॉलोअर्स का दिल जीत लिया। एक ट्विटर यूजर ने फिल्म की टाइमिंग ( ड्यूरेशन) के बारे में पूछा, जिस पर एक्टर ने जवाब दिया, "आपके पास कितना टाइम है  ? उतनी ही देख लेना भाई । बहुत विजी लगते हो ।

 

 

एक अन्य ने पूछा, "गुरु जी...बारिश में जवान होते हो या नौजवान" जिस पर शाहरुख ने लिखा, "आपके सवाल से लग रहा है आप बारिश में यंग होते हो।" एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा, "अगर आप एक सुबह उठे और आपको पता चले कि आप मैजिक से कबूतर बन गए हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा ?" शाहरुख खान ने करारा रिप्लाई दिया और कहा, "कबूतर!! इस दौरान उन्होंने फैंस से कुछ बेहतर ऑप्शन के साथ सुबह उठने की दुआ मांगी !! शायद एक मोर या एक चील...हो सकता है।"

 

 

 

 

 

वहीं #AskSRK सेशन के समापन के दौरान शाहरुख ने फिल्म के अनदेखे पोस्टर को अन्वील किया है । SRK ने इससे पहले #AskSRK सत्र में पहले कभी ऐसा नहीं किया है, इसलिए इस बार उनका ये इशारा उनके सभी फैंस के लिए बेहद खास है । शाहरुख ने जवान के नए शानदार पोस्टर को अन्वील किया है। जिसमें उनका वार्ड ( गंजा) लुक दिखाया गया है, जो जवान प्रीव्यू के बाद बेहद पॉप्युलर हो गया है ।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

'जवान' की डिटेल 

'जवान' मूवी को एटली ने लिखा और डायरेक्शन किया है। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा ​​और प्रियामणि लीड रोल में हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमियो रोल है।

 

 

शाहरूख खान इस मूवी में डबल रोल में दिखाई देंगे। वे एक intelligence officer और चोर की भूमिका में नज़र आए हैं। 'जवान' का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है । यह फिल्म नयनतारा की हिंदी डेब्यू का भी प्रतीक है। दीपिका पादुकोण अगस्त 2022 में चैन्नई में अपने कैमियो की शूटिंग के लिए कलाकारों में शामिल हुईं ।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM