टीवी के फेमस एक्टर अरुण गोविल जल्द ही फिल्म 'संत तुकाराम' से फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आज भी लोग उन्हें श्रीराम की तरह ही पूजते हैं। इस बीच अरुण के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल अरुण जल्द ही फिल्म 'संत तुकाराम' में नजर आने वाले हैं। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में भी वो भगवान का रोल अदा करेंगे।
अरुण गोविल ने क्यों किया इस फिल्म को साइन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण गोविल 'संत तुकाराम' में भगवान विट्ठल के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में इस बारे में बातचीत करते हुए अरुण ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस फिल्म में मेरा कैमियो रोल रहेगा। डायरेक्टर की बहुत इच्छा थी कि इस रोल को मैं ही निभाउ। बहुत से लोग मुझे धार्मिक फिल्मों में रोल अदा करने के लिए ढेरों ऑफर देते रहते हैं, लेकिन मैं उन्हें करने के लिए सहमत नहीं हुआ। लेकिन संत तुकाराम की वजह से मैं यह किरदार कर लिया। पूरे महाराष्ट्र में संत तुकाराम का सम्मान किया जाता है। वह एक समाज सुधारक थे और साथ ही ईश्वर भक्ति के प्रति समर्पित थे।'
अरुण गोविल ने आगे कहा, 'मुझे भगवान की तरह दिखने की जरूरत नहीं है। फिल्म में मैं एक सामान्य इंसान के रोल में रहूंगा। वो संत तुकाराम के जीवन में आएगा। हालांकि वो फिल्म में सामान्य इंसान की तरह दिखेंगे जरूर, लेकिन वो उससे कहीं ज्यादा होंगे। मैं इस किरदार को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
अरुण गोविल को 'रामायण' से मिली असली पहचान
अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी, 1958 को राम नगर (मेरठ) उत्तर प्रदेश में हुआ था। पढ़ाई के बाद उन्होंने कई नाटकों में काम किया था। उसके बाद वो कुछ अलग करने के लिए मुंबई आ गए थे। अरुण को पॉपुलैरिटी भले ही छोटे परदे के राम बनने के बाद मिली, लेकिन उन्हें पहला ब्रेक 1977 में ताराचंद बडजात्या की फिल्म 'पहेली' में मिला। अरुण ने टीवी शोज में काम करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है।
और पढ़ें..
पैपराजी की वजह से खुशी कपूर को इस जगह लगी चोट, बॉडीगार्ड का भड़कता हुआ VIDEO आया सामने