Shahrukh Khan Film Jawan Zinda Banda. शाहरुख खान की फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा जल्द ही रिलीज होने वाला है। सूत्रों का कहना है कि इस गाने की लागत मेकर्स को 15 करोड़ रुपए पड़ी है और इसमें शाहरुख 1000 डांसर्स के साथ थिरकते नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) की रिलीज डेट जैसे -जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे प्रमोशन भी जोर-शोर से शुरू हो रहा है। फिल्म के प्रीव्यू और कैरेक्टर पोस्टर रिवील होने के बाद एक सूत्र ने बताया कि अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना रिलीज करेंगे, जिसके बोल जिंदा बंदा.. हैं। इस गाने में किसी उत्सव को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट करते दिखाया गया है। प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर के पहले हिंदी गाने पर निर्माताओं ने जमकर पैसा लगाया है। कहा जा रहा है कि इस गाने की लागत करीब 15 करोड़ रुपए है, जिसमें बॉलीवुड की एक फिल्म तैयार की जा सकती हैं। इस रकम को देखते हुए इसे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे महंगा गाना माना जा रहा है। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।
1000 डांसर्स के साथ थिरके शाहुरुख खान
जवान फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह ट्रैक एक विशाल उत्सव का हैं, जिसे चेन्नई में भव्य पैमाने पर पांच दिनों में फिल्माया गया था। इसमें चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, मदुरै, मुंबई और अन्य शहरों के 1000 से अधिक डांसर्स शामिल है। कहा जा रहा है कि 15 करोड़ से अधिक के बजट में बना गाना जिंदा बंदा.. में शाहरुख खान ने हजारों लड़कियों के साथ शानदार डांस किया है। गाने को अनिरुद्ध ने कंपोज किया है और आवाज भी दी है जबकि कोरियोग्राफी शोबी की है। गाना कितना भव्य होगा, इसकी अटकलें पहले से ही इंटरनेट पर लगाई जा रही हैं। कईयों का अनुमान हैं कि गाने में प्रियामणि या किसी अन्य साउथ स्टार का कैमियो हो सकता हैं।
जवान से हिंदी में डेब्यू कर रहे साउथ डायरेक्टर एटली
साउथ के डायरेक्टर एटली शाहरुख खान की जवान से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, जिन्होंने थलपति विजय के साथ तमिल में कई हिट फिल्में बनाई हैं। अफवाहें हैं कि विजय का जवान में एक कैमियो भी है, जहां वह शाहरुख के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो है, इस बात की पुष्टि टीजर में हो गई हैं। जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धी डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी हैं।
ये भी पढ़ें...
इन 8 फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की चली सबसे ज्यादा कैंची, 1 पर लगे 381 कट
1 नंबर की FLOP रही अक्षय कुमार की 10 फिल्में, 7 ने 5 Cr भी नहीं कमाए
इंडिया के 10 सबसे अमीर फिल्ममेकर्स लेकिन नंबर 1 पर करन जौहर नहीं