भगवान पर बनी 'OMG 2' को मिलेगा एडल्ट सर्टिफिकेट? 20 कट के बाद रिलीज हो पाएगी अक्षय कुमार की फिल्म

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि फिल्म की रिलीज में बेहद कम समय बचा है। इसे सिनेमाघरों में लाया जाएगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला अक्षय कुमार लेंगे। बताया जा रहा है कि फिलहाल अक्षय देश से बाहर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'OMG 2'की रिलीज पर सस्पेंस बना हुआ है। टीजर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म सेंट्रल बोर्ड ओर फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC की रिव्यू कमिटी के पास है। मेकर्स फिल्म को क्लियरेंस मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि CBFC ने इस फिल्म में 20 कट लगाने की सलाह दी है। इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि बोर्ड की ओर से फिल्म को A-सर्टिफिकेट देने पर विचार किया जा रहा है।हालांकि, अभी तक कि इस मामले में फिल्म के निर्माताओं को सो-कॉज नोटिस नहीं दिया गया है।

दो दिन में मिल सकता है ‘OMG 2’ सर्टिफिकेट

Latest Videos

इस बीच चर्चा यह भी है कि 'OMG 2' को अगले दो दिनों में CBFC की ओर से सर्टिफिकेट मिल सकता है, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स अपना मार्केटिंग कैंपेन शुरू करेंगे। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "रिलीज के लिए 20 दिन से भी कम समय बचा है। टीम इस फिल्म के बारे में जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। वे ज्यादा से ज्यादा सोमवार तक का इंतजार कर सकते हैं। उसके बाद उनके पास रिलीज के लिए बेहद कम समय बचेगा।" सूत्र यह भी कहते हैं कि ट्रेलर से लेकर रिलीज तक 10 दिन का कैंपेन जरूरी है, जिसके पूरा होने की टीम को उम्मीद है। टीम के अंदर घबराहट है और अक्षय कुमार फिल्म की रिलीज को मंजूरी दिलाने के लिए अपने सभी संपर्कों का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

11 अगस्त को रिलीज होनी है ‘OMG 2’

अमित राय के निर्देशन में बनी 'OMG 2' की रिलीज डेट 11 अगस्त है। लेकिन हाल ही जब इसका गाना ‘ऊंची ऊंची वादी में’ रिलीज हुआ तो उससे रिलीज डेट गायब थी। बताया जा रहा है कि यह गाना उसके बाद ही रिलीज  किया गया, जब CBFC की रिव्यू कमिटी ने प्रसून जोशी के साथ यह फिल्म देख ली। खैर फिल्म की रिलीज को 16 दिन बचे हैं। इसकी थिएट्रिकल रिलीज पर अंतिम फैसला अक्षय कुमार लेंगे, जो कि फिलहाल देश से बाहर हैं। दूसरी ओर सेंसर बोर्ड की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी कमेंट नहीं किया गया है।

और पढ़ें…

रिया चक्रवर्ती पर फूटा सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स का गुस्सा, VIRAL VIDEO देख बोले- चुड़ैल

बॉलीवुड में ग़दर मचाने आ रहे सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर, रिलीज हुआ पहली फिल्म 'दोनों' का टीजर

दिशा पाटनी से खूबसूरत उनकी बहन खुशबू, फिल्मों से दूर करती हैं यह काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit