
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था। इसके साथ ही उन्होंने इसकी नई रिलीज डेट की भी घोषणा की थी। इस बीच कहा जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स को बेचने की एक बड़े प्लेटफॉर्म के साथ बात फाइनल हो गई है। इसके लिए OTT प्लेटफॉर्म ने मेकर्स को मोटी रकम चुकाई है।
60 करोड़ रुपए में बिके 'मेरी क्रिसमस' के डिजिटल राइट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'मेरी क्रिसमस' के राइट्स को खरीदा है। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने फिल्म के मेकर्स को 60 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी है। खास बात तो यह है कि 'मेरी क्रिसमस' की शूटिंग तमिल और हिंदी में एक साथ की जा रही है। ऐसे में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने दोनों भाषाओं में इसके राइट्स को खरीदे हैं।
इस फिल्म ने अभी सिर्फ ओटीटी राइट्स से ही इतनी कमाई की है। फिल्म के अभी सैटेलाइट राइट्स नहीं बिके हैं। इसकी भी डील जल्द होने की बात की जा रही है। अगर यह फिल्म सुपरहिट हुई, तो ऐसे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी।
15 दिसंबर को रिलीज होगी 'मेरी क्रिसमस'
'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी नजर आएंगे। आपको बता दें इस साल कैटरीना कैफ की सबसे बड़ी फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज होने वाली है। इसमें वो एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान के साथ खतरनाक एक्शन करती नजर आएंगी। इस मूवी में विलेन का किरदार एक्टर इमरान हाशमी निभा रहे हैं।
और पढ़ें..
'इंडियन आइडल 12' फेम Ashish Kulkarni ने इस एक्ट्रेस से की सगाई, VIRAL हुई कपल की रोमांटिक फोटोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।