सार
सिंगर आशीष कुलकर्णी ने मराठी एक्ट्रेस से हाल ही में सगाई कर ली है। अब इस सेरेमनी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' फेम सिंगर आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) ने 24 जुलाई को मुंबई में मराठी एक्ट्रेस स्वानंदी टिकेकर से सगाई कर ली। यह एक छोटा फंक्शन था, जिसमें सिर्फ कपल के फैमिली और फ्रेंड ही शामिल हुए थे। अब हाल ही में कपल ने इस सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
आशीष कुलकर्णी ने लिखा प्यार भरा कैप्शन
आशीष ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। इसमें जहां स्वानंदी पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं आशीष ब्लू कुर्ते में बेहद हैंडसम लग रहे थे। इन फोटोज को शेयर कर आशीष ने लिखा, 'तुम मेरा घर हो, सिर्फ मेरा घर हो।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल कर लिखा एंगेज्ड। अब इन फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक दोनों को बधाई दे रहे हैं।
सिंगर के साथ-साथ जानी मानी एक्ट्रेस भी हैं स्वानंदी टिकेका
आशीष कुलकर्णी और स्वानंदी टिकेकर दोनों ने ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। इंडियन आइडल सीजन 12 में अपनी जर्नी के बाद आशीष को काफी लोकप्रियता मिली थी। आशीष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो पुणे के रहने वाले हैं और आशीष कुलकर्णी ऑफिशियल नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। जहां आशीष कुलकर्णी से हर कोई परिचित है, वहीं उनकी मंगेतर स्वानंदी टिकेका के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आपको बता दें कि स्वानंदी अभिनेता उदय टिकेकर और सिंगर आरती टिकेकर की बेटी हैं। इसके अलावा, वो खुद एक फेमस मराठी एक्ट्रेस और सिंगर भी हैं। उन्होंने पॉपुलर रियलिटी शो 'सिंगिंग स्टार' भी जीता है।
और पढ़ें..