जानिए कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3', सामने आया फिल्म को लेकर नया अपडेट

'भूल भुलैया' के तीसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के सुपरहिट होने के बाद से कार्तिक ने अपनी फीस बड़ा दी थी। इस फिल्म को ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया था। इस बीच मेकर्स फैंस के लिए एक गुड न्यूज लेकर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भूल भुलैया 2' के सुपरहिट होने के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं।

अगले साल दिवाली में रिलीज होगी फिल्म

Latest Videos

'भूल भुलैया 3' की शूटिंग फरवरी 2024 तक शुरु होगी। कार्तिक आर्यन उस समय अपने सारे स्लाट्स फ्री रखेंगे। वहीं मेकर्स इस फिल्म को दिवाली 2024 पर रिलीज कर देंगे। फिलहाल फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है और टीम ने बेसिक प्लॉट लाइन लॉक कर ली है। उम्मीद है कि इसका प्री-प्रोडक्शन इसी साल शुरू हो जाएगा। वहीं निर्माता भूषण कुमार इस हॉरर कॉमेडी के सभी पहलुओं पर बारीकी से काम कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन किसी भी हालत में फरवरी 2024 तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। ।

'भूल भुलैया' के दूसरे पार्ट को फैंस ने किया था खूब पसंद

फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन का रूह बाबा का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ की कमाई की थी। आपको बता दें यह फिल्म 2007 में आई 'भूल भुलैया' का सीक्वल है।

फिलहाल, कार्तिक आर्यन लंदन में कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वो हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

10 साल की बेटी के साथ 'बार्बी' देखने गई थीं जूही परमार, 10 मिनट में ही थिएटर से क्यों निकलीं बाहर; वजह सुन आप भी हो जाएंगे हैरान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News