कौन थे एक्टर असरानी और क्या है उनके गुपचुप तरीके से किए अंतिम संस्कार की वजह?

Published : Oct 21, 2025, 12:02 AM IST

शोले में जेलर का रोल करने वाले एक्टर असरानी का निधन हो गया है। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। उन्होंने अपने करियर में कई कैरेक्टर रोल प्ले किए थे। तकरीबन 350 फिल्मों में काम वाले असरानी ने सबसे ज्यादा फिल्में राजेश खन्ना संग की।

PREV
15
क्या हुआ था असरानी को

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असरानी की काफी समय से तबीयत ठीक नहीं चल रही हैं। उन्हें 4 दिन पहले ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला था।

25
कब हुआ असरानी का निधन

फेमस एक्टर असरानी का निधन दिवाली के दिन दोपहर में हुआ था। वे 84 साल के थे। हालांकि, उनके निधन की खबर किसी को भी नहीं दी गई थी। 

ये भी पढ़ें... Asrani Death: नहीं रहे पॉपुलर एक्टर गोवर्धन असरानी, 84 साल की उम्र में निधन

35
क्यों चुपचाप हुआ असरानी का अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि असरानी ने अपनी पत्नी मंजू से पहले ही कह दिया था कि जब भी उनका निधन तो इसकी खबर किसी को ना दी जाए और उनका अंतिम संस्कार भी बिना शोर शराबे के किया। उनकी पत्नी ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी की।

45
कितनी फिल्मों में किया था असरानी ने काम

असरानी ने अपने करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ करीब 25 फिल्मों में साथ किया था। असरानी की पहली फिल्म 1967 में आई हरे कांच की चूड़ियां थीं।

55
असरानी की फिल्मों के नाम

असरानी ने आज की ताजा खबर, रोटी, प्रेम नगर, चुपके चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर, शोले, चरस, पति पत्नी और वो, हमारे तुम्हारे,हमारी बहू अलका, एक ही भूल, ये कैसा इन्साफ, कामचोर, अगर तुम ना होते, आशा ज्योति, मकसद, मैं इंतेकाम लूंगा, लव 86 और बीवी हो तो ऐसी सहित कई फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें... दिवाली पर आई इन 8 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस की धुरंधर कमाई, 5 तो 300 करोड़ पार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories