दिलीप कुमार की बहन सईदा का निधन, परिवार में शोक का माहौल, इस वजह से याद आएंगी महबूब खान की बहू

दिलीप कुमार की बहन सईदा, जिनकी शादी इकबाल खान से हुई थी, का 24 सितंबर को निधन हो गया है। इकबाल खान बेहद फेमस फिल्म मेकर मेहबूब खान के बेटे थे, जो मदर इंडिया और अंदाज जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे।

Rupesh Sahu | Published : Sep 25, 2023 1:03 PM IST / Updated: Sep 25 2023, 06:38 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dilip Kumar sister Saeeda passes away । दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) की छोटी बहन और महबूब खान की बहू सईदा खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। लगभग दो साल पहले दिलीप कुमार इस दुनिया से रुख्सत हुए थे । वहीं अब उनकी बहन की इंतकाल हो गया है।

मेहबूब खान की बहू थीं सईदा

Latest Videos

दिलीप कुमार की बहन सईदा, जिनकी शादी इकबाल खान से हुई थी, का 24 सितंबर को निधन हो गया है। इकबाल खान बेहद फेमस फिल्म मेकर मेहबूब खान के बेटे थे, जो मदर इंडिया और अंदाज जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। इकबाल खान बांद्रा में महबूब स्टूडियो के ट्रस्टी थे, जिसकी स्थापना उनके पिता ने 1954 में की थी।

सईदा को रहमदिल शख्स के तौर पर किया जाएगा याद

परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सईदा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी। परिवार के सदस्य ने यह भी कहा कि सईदा एक काइंड पर्सन थी। वे हमेशा वेलफेयर के काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी । एक वायरल पिक्स उन्हें जीजा शौकत खान को 2014 में महबूब स्टूडियो के श्रमिकों के कल्याण के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को 10 लाख रुपये का चेक सौंपते हुए देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम में फेडरेशन के ट्रस्टी और फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने पार्टीसिपेट किया था । साल 2018 में अपने पति इकबाल के निधन के बाद सईदा की देखभाल उनकी बेटी इल्हाम और बेटे साकिब ने की। साकिब एक फिल्म मेकर हैं, जबकि इल्हाम एक रइटर हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?