परिणीति-राघव की शादी में क्यों नहीं पहुंची प्रियंका चोपड़ा, मां मधु ने बताई वो वजह

Published : Sep 25, 2023, 11:51 AM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 12:23 PM IST
Parineeti Chopra

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल क्यों नहीं हो पाईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस ग्रैंड वेडिंग में परिणीति की पूरी फैमिली शामिल हुई, लेकिन उनकी कजिन बहन और ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इसमें शामिल नहीं हुईं। हालांकि अब उनके शामिल न होने की वजह सामने आ गई है। दरअसल हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए।

मधु ने बताया बहन की शादी में क्यों शामिल नहीं हुईं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका की मां मधु को देखकर पैपराजी ने उनसे प्रियंका की इस शादी में शामिल न होने के बारे में पूछा, तो इसके जवाब में मधू ने कहा, 'शादी अच्छी थी और प्रियंका काम कर रही है तो उस वजह से शामिल नहीं हो पाई।' फिर उनसे किसी ने पूछा कि आपने तोहफे में क्या दिया तो मधु ने कहा, 'कुछ नहीं, नो लेना-देना। मैंने मना कर दिया, लेकिन शादी में खूब मजा आया।' इसके बाद परिणीति के शादी के लुक के बारे में पूछे जाने पर मधु ने कहा, ‘वो वैसे ही खूबसूरत है और अच्छी लग रही थी।’

 

लोग कर रहे मधु चोपड़ा की तारीफ

अब मधु चोपड़ा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि मधु ने सारी चीजें रियल बताई हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फोटो में परिणीति, मनीष मल्होत्रा ​​के बेज कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं राघव अपने मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन की गई आइवरी कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें..

रणबीर कपूर ने बेटी राहा पर इस तरह लुटाया प्यार, Viral Video देख लोग बोले- बेस्ट डैडी

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?