रणबीर कपूर ने बेटी राहा पर इस तरह लुटाया प्यार, Viral Video देख लोग बोले- बेस्ट डैडी

Published : Sep 25, 2023, 10:35 AM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 10:37 AM IST
Ranbir Kapoor

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर कस्टमाइज कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर लोग रणबीर की खूब तारीफ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को हाल ही में टी सीरीज के ऑफिस में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो वहां पर गणपति दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में उनके खास लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब उनके इस लुक को देखने के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

रणबीर कपूर की कस्टमाइज कैप ने खींचा फैंस का ध्यान

दरअसल इसमें रणबीर डार्क ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक कस्टमाइज कैप कैरी कर रखी है, जिसमें पिंक कलर में उनकी बेटी राहा का नाम लिखा हुआ है। राहा कनेक्शन वाली रणबीर की इस टोपी को देखकर नेटिजन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर यह फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए जहां एक फैन ने लिखा, 'ये बहुत प्यारा है। डैडी गोल्स।' वहीं दूसरे लिखा, ‘ऐसा हर पिता को अपनी बेटी के लिए करना चाहिए। बेस्ट डैडी’

 

2022 था आलिया-रणबीर के लिए खास

आलिया और रणबीर कपूर ने सालों तक डेट करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 को शादी कर ली थी और फिर उसी साल 6 नवंबर को दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बन गए। कपल ने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है। खास बात तो यह है कि आलिया और रणबीर ने अभी तक फैंस को अपनी नन्हीं परी का चेहरा नहीं दिखाया है। कुछ महीने पहले उन्होंने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि वो उनकी बेबी की फोटोज न खींचें। क्योंकि वो नहीं चाहते कि लोग उनकी बेटी को देखें। हालांकि मीडिया ने भी उनकी इस बात का पालन किया और राहा की फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया। 

और पढ़ें..

अपनी लिटिल प्रिंसेस को लेकर अस्पताल से घर के लिए निकले राहुल वैद्य-दिशा परमार, देखें VIDEO

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?