
एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी हो चुकी है और जोड़े की पहली ऑफिशियल मैरिड फोटो भी रिवील हो गई है। कपल के रिसेप्शन की फोटो भी वायरल हो रही है। परिणीति ने अपने रिसेप्शन के लिए बहुत ही क्लासी लेकिन मिनिमलिस्टिक गुलाबी साड़ी लुक चुना और अपने बालों को खुला रखा। साड़ी में एक तरह का घूंघट भी था जो इस लुक को और क्लासी बना रहा था। राघव ने काले रंग का बो-टाई सूट कैरी किया था और वे काफी आकर्षक दिख रहे थे। बता दें कि कपल की शादी इंटीमेट वेडिंग थी और उन्होंने करीबी दोस्तों के लिए उदयपुर की होटल द लीला पैलेस में एक रिसेप्शन रखा था। अब दोनों के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर डिटेल सामने आ रही है।
3 शहरों में होगा परिणीति-राघव का वेटडिंग रिसेप्शन
सामने आ रही जानकारी की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग रिसेप्शन 3 शहरों में होस्ट किया जाएगा। उनका पहला रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में होगा, जिसमें दोनों के रिश्तेदार और खास मेहमान शामिल होंगे। यह जानकारी कपल के शादी कार्ड के बाद सामने आई थी। वहीं, एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा। दिल्ली के रिसेप्शन में कई राजनेता शामिल होंगे। मुंबई वाला रिसेप्शन बॉलीवुड सेलेब्स के लिए होगा। मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में बी-टाउन सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, इन दोनों जगहों के रिसेप्शन की डेट रिवील नहीं हुई है।
धूमधाम से हुई राघव-परिणीति की शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी धूमधाम से पूरा हुआ। शादी का जश्न कुछ दिन पहले ही राघव के दिल्ली स्थित घर पर अरदास के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद जोड़ा अपने ग्रैंड जश्न के लिए उदयपुर पहुंचा। 90के दशक की थीम की डीजे पार्टी के साथ एक सूफी नाइट का आयोजन भी किया गया। यहीं पर मेहंदी और हल्दी समारोह का आयोजन हुआ, जिसके बाद रविवार को शाम 4 से 6 बजे के बीच बरात, वरमाला,फेरे और विदाई की रस्म हुई। कपल मंगलवार को उदयपुर से लौटेगा।
ये भी पढ़ें..
8 Twist के साथ आ रहा सलमान खान का Bigg Boss 17, मेकर्स चलेंगे गहरी चाल
टाइट सिक्युरिटी में हुई इन 8 बॉलीवुड कपल की शादी, फिर भी लीक हुईं PIX
बॉलीवुड स्टार्स की 10 खूबसूरत बेटियां पर 1 की कातिलाना अदा सबपर भारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।