
सबके चहेते और सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाली एक्टर-कॉमेडियन और डायरेक्टर असरानी का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो उन्होंने दीवाली के दिन 20 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कहा। जैसे ही उनके निधन की खबर वायरल हुई, पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। असरानी के चाहने वाले उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं, परिवारवालों ने उनके निधन के घंटों बाद स्टेटमेंट जारी कर उनकी मौत की खबर शेयर की।
असरानी के परिवारवालों ने उनके ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में असरानी की एक ब्लैड एंड व्हाइट फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘हंसी के बादशाह, लाखों दिलों पर राज करने वाले महान अभिनेता अरसानी जी के निधन की खबर ने हम सभी को गहरे शोक में डुबो दिया है। उन्होंने अपने अद्वितीय अभिनय, सादगी और हास्य से भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दी। हर किरदार में उन्होंने जो जीवन डाला, वो सदैव हमारी यादों में जीवित रहेगा। उनका जाना केवल फिल्म जगत का नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति का नुकसान है जिसने कभी उनकी अदाकारी पर मुस्कुराया था। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले, ओम शांति #asrani #rip #bollywood #omshanti’. वहीं, पोस्ट में लिखा है- ‘हम सभी के प्रिय सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले असरानी जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका जाना हिंदी सिनेमा और हमारे दिलों दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने अभिनय से जो अमिट छाप छोड़ी है, वो सदैव अमर रहेगी’। इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... कौन थे एक्टर असरानी और क्या है उनके गुपचुप तरीके से किए अंतिम संस्कार की वजह?
असरानी के निधन से फैन्स काफी दुखी और शॉक्ड है। रोहित सरदेसाई नाम के यूजर ने लिखा- शब्द नहीं हैं कुछ भी कहने के लिए। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें यही प्रार्थना है। शुभम सोनी नाम से यूजर ने लिखा- एक और लीजेंड ने दुनिया छोड़ दी। विभोर वाष्णेय नाम के यूजन ने लिखा- पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बज रही हैं, कोई अपनी जिंदगी का किरदार अच्छे से निभा के चला गया। ओम शांति। सनी श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा- पुराने कोहीनूर सब जा रहे हैं। प्रकाश के नाम से यूजर ने लिखा- ओम शांति, प्रभु श्री राम असरानी जी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। चंद्रा कमल नाम के यूजर ने लिखा- असरानी जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वे वर्षों से अपने अविस्मरणीय प्रदर्शनों के माध्यम से अनगिनत मुस्कुराहटों का कारण रहे हैं। उनका हास्य कालातीत था और उनका हृदय उससे भी अधिक कोमल। इसी तरह अन्य ने भी श्रद्धाजंलि दी।
ये भी पढ़ें... पत्नी मंजू के लिए असरानी छोड़ गए इतनी दौलत, जानें कौन-कौन है परिवार में?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।