'धूम 4' में जॉन अब्राहम की हो सकती है वापसी, जानिए फिल्म की INSIDE डीटेल्स

जॉन अब्राहम जल्द एक्शन फिल्म 'धूम 4' में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक YRF के करीबी सूत्र ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जॉन अक्सर YRF के ऑफिस के बाहर स्पॉट किए जाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने फिल्म 'धूम' के जरिए फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई थी। फैंस 'धूम' के बाद जॉन को फिल्म में दोबारा देखने की अपील करते रहते हैं। हालांकि अब फिल्म के चौथे पार्ट यानी 'धूम 4' को लेकर खबरें आ रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि इस पार्ट में जॉन की वापसी हो सकती है।

जॉन ने 'पठान' में दी थी जबरदस्त परफॉर्मेंस

Latest Videos

बॉलीवुड हंगामा के एक करीबी सूत्र ने दावा करते हुए कहा, 'इस साल की शुरुआत में जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। विलेन के रूप में ऑडियंस ने भी उन्हें खूब पसंद किया था। इसलिए अगर यश राज फिल्म्स उन्हें फिर से एक नेगेटिव रोल में लाना चाहता है, तो इससे कोई सरप्राइज नहीं होगा।'

YRF ऑफिस में स्पॉट होते रहते हैं जॉन

सूत्र ने आगे कहा, 'किसी भी अन्य अफवाह की तुलना में इसमें अधिक सच्चाई हो सकती है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से YRF में रोजाना मीटिंग्स हो रही हैं और जॉन को कई मौकों पर इन मीटिंग्स में शामिल होते हुए भी देखा गया है। अगर कुछ भी तय होता है, तो यह इनमें से किसी एक मीटिंग में होगा।'

जॉन को वापस लाने के लिए धूम के क्लाइमेक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है

सूत्र कहते हैं, 'अगर आपको याद है, तो धूम का क्लाइमेक्स ओपन-एंडेड था। फिल्म में जॉन का किरदार मर गया था या वो भाग गया था, इस पर कोई स्पष्टता नहीं की गई थी। धूम फ्रेंचाइजी में उसे वापस लाने के लिए इस चीज का इस्तेमाल किया जा सकता था।'

आखिरी बार पठान में नजर आए थे जॉन

जॉन को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' देखा गया था। फिल्म में जॉन के रोल को फैंस ने खूब पसंद किया था। वहीं जॉन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'धूम 4' में एक्शन विलेन के रूप में नजर आ सकते हैं। आपको बता दें पहले कहा जा रहा था कि आदित्य चोपड़ा ने आमिर खान को फिल्म के चौथे पार्ट में काम करने के लिए कहा था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts