650 करोड़ में बनी आदिपुरुष से कृति सेनन का फर्स्ट लुक आउट, देखते ही लोग बोले- अब अच्छा लग रहा है

Published : Apr 29, 2023, 11:38 AM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 03:31 PM IST
Kriti Sanon Adipurush

सार

डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में करीब 650 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म से प्रभास के फर्स्ट लुक के बाद कृति सेनन का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) से कृति सेनन (Kriti Sanon) का फर्स्ट लुक पोस्टर सीता नवमी (29 अप्रैल) के अवसर पर सामने आ गया है। कृति इस फिल्म में जानकी यानी माता सीता का रोल निभा रही हैं और उनका पोस्टर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। जिन लोगों ने फिल्म का टीजर देखने के बाद इसकी आलोचना की थी, वे भी अब इसकी तारीफ़ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ इंटरनेट यूजर्स फिल्म को क्रिटिसाइज कर रहे हैं।

कृति सेनन के दो पोस्टर सामने आए

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने इससे कृति सेनन के दो स्टिल और एक मोशन पोस्टर रिवील किए हैं। एक पोस्टर में कृति के साथ प्रभास की झलक भी देखने को मिल रही है, जो फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। मोशन पोस्टर के साथ प्रोडक्शन कंपनी ने कैप्शन में लिखा है, "सीता राम चरित अति पावन।" पोस्टर के बैकग्राउंड में फीमेल वॉयस में 'राम सिया राम सिया राम जय जय राम' की धुन भी सुनाई दे रही है और चमकती बिजली के बीच बादलों में राम और सिया को प्रकट होते दिखाया गया है। दर्शकों को फिल्म का मोशन पोस्टर और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक खूब पसंद आ रहा है।

कृति सेनन के पोस्टर पर इंटरनेट यूजर्स के रिएक्शन 

एक इंटरनेट यूजर ने मोशन पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आदिपुरुष अब अच्छी वाइब्स दे रही है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मैं जा रही हूं एडवांस टिकट बुक कराने।" एक यूजर ने लिखा है, "क्या बात है, अब तो राउत साब फॉर्म में आ रहे हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "अब अच्छा लग रहा है देखके।" फिल्म को क्रिटिसाइज करने वाले एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पगलवा कुछ भी बना दिया। राम भगवान को मूंछ ला दिया। तेजहीन लुक।"

 

 

16 जून को रिलीज होगी प्रभास की ‘आदिपुरुष’

'आदिपुरुष' डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म है, जिसमें प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता, सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर पिछले साल अक्टूबर में रिलीज किया गया था, जिसमें रावण और हनुमान जैसे किरदारों का गेटअप देखकर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी से आगे बढ़ाकर 16 जून कर दी गई थी। लगभग 650 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म से भगवान राम बने प्रभास का फर्स्ट लुक राम नवमी पर रिवील किया गया था। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें…

सूरज पंचोली की 4 फ़िल्में फ्लॉप, 2 ठंडे बस्ते में, अब तक ऐसा रहा करियर

जिया खान ख़ुदकुशी मामले में बरी होते ही सूरज पंचोली ने कर दी ऐसी हरकत कि भड़क गए लोग, देखें VIDEO

'मुख्यमंत्री' की सभा में बंदूक लेकर पहुंच गए खेसारी लाल यादव, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी