पिता इरफान खान की फोटो देखकर इमोशनल हुए बाबिल खान, नहीं रोक सके आँसू VIDEO हुआ वायरल

Published : Apr 28, 2023, 01:41 PM IST
Babil Khan

सार

इरफान खान के बेटे बाबिल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पापा की तस्वीर को छूते हुए नजर आ रहे हैं। अब बाबिल के इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि वो आज भी अपने पापा को बहुत मिस करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें इरफान की फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए। इस दौरान इरफान के बेटे बाबिल खान को भी स्पॉट किया गया।

इरफान को मिस करते नजर आए बाबिल

अब बाबिल का एक विडियो सामने आया है, जिसमें वो 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद हैं। इस दौरान वहां पर फिल्म का एक पोस्टर लगा रहता है, जिसमें इरफान की फोटो लगी है। उस पोस्टर पर पापा की तस्वीर देखकर बाबिल अपने इमोशन रोक नहीं पाते हैं और पोस्टर को फ्लाइंग किस दे देते हैं। उसके बाद वो अपने पापा की फोटो को छूते हैं।

 

यूजर्स के रिएक्शन

अब बाबिल के इस वीडियो को देखने के बाद साफ हो गया है कि वो आज भी अपने पापा को बहुत मिस करते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'भगवान बाबिल को वो सारी खुशियां दें, जो कि वो डिजर्व करते हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बाबिल को भी भगवान उनके पिता इरफान की तरह सफलता दें।' आपको बता दें बाबिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कैंसर के बाद हुआ था इरफान का निधन

आपको बता दें इरफान खान को साल 2018 में कैंसर हो गया था। उसके बाद उनका 2 सालों तक भारत से लेकर विदेश तक में इलाज चला था। हालांकि ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद 29 अप्रैल, 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

और पढ़ें..

जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज पंचोली बरी, CBI की विशेष अदालत ने कहा- पर्याप्त सबूत नहीं

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी को लेकर किए कई खुलासे, बताया क्यों सता रहा है ये डर ?

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग