आर माधवन ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने बेटे वेदांत को ओलंपिक 2024 की तैयारी करा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर वेदांत ने आगे जाकर फिल्मों में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा तो वो उसे नहीं रोकेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर आर माधवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो खुश हैं कि उनके बेटे वेदांत ने स्विमिंग में करियर बनाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आगे जा कर उनके बेटे फिल्मों में करियर बनाने का फैसला करते हैं, तो माधवन उन्हें कभी नहीं रोकेंगे।
बेटे को फिल्मों में काम करने से नहीं रोकेंगे माधवन
माधवन कहते हैं, 'मुझे फिल्म बिजनेस से प्यार है। शो बिजनेस जैसी कोई चीज नहीं है। मैं अपने बेटे को किसी भी क्षण इसमें हिस्सा लेने से नहीं रोकूंगा। मैं बस चाहता हूं कि उसे पता चले कि ये बहुत कठिन इंडस्ट्री है और वैसे भी मैंने उसे कभी भी कुछ भी करने से नहीं रोका है। यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है कि वो फिल्मों में काम करना चाहता है या नहीं। मैं उसकी हर तरह से मदद करूंगा।'
बच्चों को वो ही करने देना चाहिए, जो वो करना चाहते हैं- माधवन
माधवन आगे कहते हैं, 'पिता होने के रूप में, मैंने कुछ बेहद जानकार माता-पिता को इस बारे में बात करते हुए सुना था कि उन्होंने कैसे अद्भुत बच्चों की परवरिश की। उनका कहना था कि अपने बच्चे को खाली समय नहीं देना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें वो ही करने देना चाहिए, जो वो करना चाहते हैं।'
ओलंपिक के लिए वेदांत को खूब मेहनत करनी है
माधवन ने कहा, 'मुझे खुशी है कि वेदांत अपने सपने का पीछा कर रहा है, उसे अभी लंबा रास्ता तय करना है। ओलंपिक के स्टैंडर्ड्स काफी बढ़ गए हैं। इस वजह से उसे खूब मेहनत करनी चाहिए।' आपको बता दें माधवन के बेटे वेदांत स्विमिंग करते हैं। वेदांत ने हाल ही में स्विमिंग कंपटीशन में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं वेदांत माधवन ने पिछले कई सालों में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती हैं।