IB71 trailer : भारत को बचाने विद्युत जामवाल ने लगाई जान की बाज़ी, इम्पॉसिबल प्लान को दिया अंजाम

Published : Apr 24, 2023, 06:09 PM ISTUpdated : Apr 24, 2023, 06:32 PM IST
IB71 trailer

सार

विद्युत जामवाल भारत- पाक युद्ध की अनसुनी कहानी पर बेस्ड फिल्म लेकर आए हैं। IB 71 एक प्रोड्यूसर के तौर पर विद्युत जामवाल की पहली फिल्म है। देशभक्तिपूर्ण स्पाई थ्रिलर का डायरेक्शन संकल्प रेड्डी ने  किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, IB71 trailer Out, Vidyut Jamwal risked his life to save India । बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के पहले प्रोडक्शन वेंचर IB71 का ट्रेलर सोमवार 24 अप्रैल को लॉन्च किया गया । इसमें भारत के अहम मिशन की कहानी को क्रॉनिकल करने का दावा किया गया है।

देशभक्तिपूर्ण डिडेक्टिव थ्रिलर को "सच्ची घटनाओं पर बेस्ड एक अनकही कहानी" के रूप में पेश किया गया है, जहां आईबी एजेंट देव ( विद्युत जामवाल) देश को पाकिस्तान के हमले से बचाने के लिए एक टॉप सीक्रेट मिशन पर है। दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विद्युत 30 एजेंटों की मदद से पड़ोसी देश के कथित हमले को टालने के लिए फ्लाई जोन को नेस्तनाबूत करने के लिए इम्पॉसिबल प्लान को अंजाम देते हैं।

IB71 एक प्रोड्यूसर के तौर पर विद्युत जामवाल की पहली फिल्म है। देशभक्तिपूर्ण स्पाई थ्रिलर का डायरेक्शन संकल्प रेड्डी ने किया है ।

रियल हीरो की कहानी

आईबी 71 में सीनियर एक्टर अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। आईबी71 सबसे सीक्रेट मिशन पर बेस़्ड स्टोरी है, इसने 1971 के भारत-पाक युद्ध को बहुत मदद की थी । फिल्म के बारे में विद्युत जामवाल ने कहा कि मैं हमारे आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के ऑफीसर्स की इस कहानी को पेश करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं, ये सभी भारत के सच्चे अनसंग नायक हैं ।

संकल्प रेड्डी का बेहतरीन डायरेक्शन

IB71 को संकल्प रेड्डी ने निर्देशित किया है, इससे पहले उन्होंने द गाज़ी अटैक का डायरेक्शन किया था। रेड्डी ने इस फिल्म के बारे में कहा कि आईबी 71 "एक और कहानी है जिसमें हमें 1971 के भारत-पाक युद्ध को जीतने की रणनीति के बारे में जानकारी मिलती है।"

12 मई को रिलीज़ होगी मूवी

IB71 एक प्रोड्यूसर के तौर पर विद्युत जामवाल की पहली फिल्म है, जिसमें उनके प्रोडक्शन हाउस - एक्शन हीरो फिल्म्स, टी-सीरीज़ और रिलायंस एंटरटेनमेंट शामिल हैं। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

देखें ट्रेलर- 

 

ये भी पढ़ें- 

अनुष्का शर्मा के साथ जिम में एक पैर पर डांस करते नजर आए विराट कोहली, देखें VIDEO

PREV

Recommended Stories

गोविंदा की डबल रोल वाली वो 9 फिल्में, एक ने बजट से 12 गुना ज्यादा कमाए
Urmila Matondkar ने छोड़ा बॉलीवुड? एक्ट्रेस ने बताया फिल्मों से क्यों बनाई दूरी