बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में बिना नाम लिए करण जौहर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण' में ऐसे सवाल नहीं पूछने चाहिए, जिससे लोग बॉलीवुड को बैन करने की बातें करने लगें।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या, करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में दिए कुछ बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रहे थे। अब चार साल बाद केएल राहुल के ससुर और एक्टर सुनील शेट्टी ने इस मामले पर बात की है।
सुनील ने किया दोनों क्रिकेटर्स का सपोर्ट
सुनील से हाल ही में इस घटना के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने दो क्रिकेटर्स का सपोर्ट करते हुए कहा, 'उस समय शायद हार्दिक बहक गए थे, लेकिन जब आपसे ऐसे सवाल ही पूछे जाएं तो आप क्या करो गए? तो शो का ऐसा ही फॉर्मेट है। आप बच्चों को एक्साइटेड करते हैं और वो कुछ न कुछ बोल ही देते हैं। फिर बॉलीवुड पर बैन लगाया जाता है।'
सुनील ने बिना नाम लिए करण जौहर पर साधा निशाना
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि बतौर एंकर और बतौर गेस्ट हमें जिम्मेदार होने की जरूरत है क्योंकि आप मुझसे सवाल पूछते हैं, जिसे सुनकर मुझे लगता है कि मैं जवाब नहीं देना चाहता हूं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं किसी से इन्फीरियर हूं। जब ऐसा होता है, तभी चीजें गलत होती हैं, जो कि नहीं होनी चाहिए। आपमें चीजों को वैसे ही कहने की हिम्मत होनी चाहिए जैसी वे हैं और जैसी होनी चाहिए।'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल साल 2019 में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान केएल राहुल ने तो ज्यादा कुछ नहीं बोला था, लेकिन हार्दिक महिलाओं के बारे में कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसकी जमकर आलोचना हुई थी। उसके बाद इस एपिसोड को OTT प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था।
आपको बता दें सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को एक दूसरे से शादी की थी।